होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

महंगी हुई सब्जियां, मौसम की मार से रसोई का बजट गड़बड़ाया

Vegetable Prices Today 2 May 2024: भारत में आम आदमी की जेब को बड़ा झटका लगा है। धूप और हवाओं की मार से सब्जियों के दाम में इजाफा हुआ है। जानें आज कितनी कीमत पर बिक रही सब्जियां?
10:55 AM May 02, 2024 IST | Prerna Joshi
Vegetable Prices Today 2 May 2024
Advertisement

Vegetable Prices Today: देशभर में भारी गर्मी के बाद अब मौसम की मार से किसानों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों से सब्जियों की खेती को भारी नुकसान पहुंचा है। इस वजह से सब्जियों के दाम 15 से 20 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

Advertisement

नवरात्र के बाद बढ़े दाम

पहले जहां नवरात्र के बाद सब्जियों के दाम बढ़ते थे अब वह बढ़ते नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में 90 से ज्यादा जगहों पर साप्ताहिक बाजारों में गोंडा सब्जी बेचीं जाती है। शहर में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक घंटाघर और पूरा स्टेशन रोड पर पूरे दिन सब्जी की दुकानें लगती हैं।

माल कम क्यों ला रहे दुकानदार?

गर्मी के दिनों में खाए जाने वाले खीरा और ककड़ी खरीदना भी आम लोगों के लुए सपने जैसा हो गया है। जहां पहले 20 रुपये में 6 से 8 खीरे आते थे, अब सिर्फ तीन या चार ही तुलते हैं। अब तो 10 रुपये में 1 काकड़ो आ रही है। एक सब्जी वाले ने बताया कि गर्मी में सब्जी खराब हो जाने के डर से माल कम लाया जा रहा है।

आज के सब्जियों के दाम

सब्जी पहले दाम अब के दाम
भिंडी3040
लौकी3040
तोरई4050
लोबिया4060
करेला4060
परवल6080
शिमला मिर्च4060
बीन्स5060
लहसुन180200
अदरक120150

बढ़ गई हल्दी की कीमत

Advertisement

वहीं अगर बात करें मसालों की तो हल्दी हर सब्जी और स्किन ग्लो के लिए इस्तेमाल की जाती है। महाराष्ट्र में हल्दी के दाम बढ़ते नजर आ रहे हैं। हल्दी बेचने वाले राजेंद्र देसा ने कहा कि इस साल बारिश की वजह से फसल को पानी की मात्रा अच्छी मिली और इस साल एक क्विंटल का भाव मिला है। 15,000 रुपये से 20,000 रुपये पिछले साल 6000 से 8000 रुपये था...उत्पादन घटा है लेकिन रेट में बढ़ोतरी हुई है। इसे दुबई, अमेरिका और यहां तक ​​कि पाकिस्तान तक निर्यात किया जाता है...पहले किसानों को 8000-9000 रुपये का रेट मिलता था। इस साल किसानों को बहुत अच्छे दाम मिल रहे हैं- 15,000 रुपये से 20,000 रुपये जिससे किसान बहुत खुश हैं।

यह भी पढ़ें: Weather Forecast: दिल्ली-NCR में 40 के पार रहेगा पारा, बारिश का भी अलर्ट, कैसा रहेगा देश का मौसम

Open in App
Advertisement
Tags :
vegetable price hikeVegetable Prices in IndiaVegetable prices increased
Advertisement
Advertisement