169 यात्रियों को लेकर दिल्ली से भरी उड़ान, रास्ते में पड़ने लगे ओले... फिर क्या हुआ?
Vistara flight Emergency Landing: भुवनेश्वर से दिल्ली आ रही विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट को उड़ान के कुछ देर बाद ही फिर से भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ही लैंड कराना पड़ा। यह घटना उड़ान भरने के 10 मिनट बाद हुई। अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फ्लाइट ने भुवनेश्वर से दिल्ली के उड़ान भरी थी, लेकिन अचानक मौसम खराब हो गया। इसके बाद पायलट ने एटीसी को सूचना देकर प्लेन को आपात स्थिति में एक बार फिर भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर लैंड करवाया।
जानकारी के अनुसार विमान में 169 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे। सभी सुरक्षित हैं। अधिकारी ने बताया कि ओलावृष्टि के कारण विमान की विंडशील्ड में दरार आ गई। हालांकि इससे यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ।
ये भी पढ़ेंः Jaipur Airport Emergency Landing: विमान में मरीज की हालत देख डरे यात्री, जयपुर एयरपोर्ट पर कराई आपात लैंडिंग
ये भी पढ़ेंः जेद्दा-हांगकांग मालवाहक विमान के शीशे में दरार, कोलकाता हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग