होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पायलटों को धमकाया, बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार; Vistara से नाराज यूनियनों की अंजाम भुगतने की धमकी

Vistara Crisis Pilots Protest: विस्तारा एयरलाइन के मर्जर के खिलाफ पायलटों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उनके समर्थन में एयर इंडिया यूनियन आ गई है, जिसने कंपनी के फैसलों और व्यवहार पर सवाल उठाते हुए अंजाम भुगतने की चेतावनी दी है।
10:39 AM Apr 05, 2024 IST | Khushbu Goyal
Vistara Crisis Air India Merger Pilots Protest
Advertisement

Air India Unions Warning on Vistara Crisis: एयरलाइन कंपनी विस्तारा (Vistara) में फ्लाइटें कैंसिल और लेट होने का विवाद गहराता जा रहा है। मैदान में अब एयर इंडिया यूनियनें कूद गई हैं। यूनियनों ने विस्तारा पर आरोप लगाया है कि कंपनी पायलटों को धमका रही है। बंधुआ मजदूरों जैसा व्यवहार कर रही है।

Advertisement

कम सैलरी पर काम करने के लिए मजबूर कर रही है। ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कंपनी को इस हरकत का अंजाम भुगतान होगा। एयर इंडिया यूनियनों ने विस्तारा में काम कर रहे अपने साथियों का समर्थन किया है, जो विस्तारा एयरलाइन के एयर इंडिया के साथ विलय के फैसले, नए सैलरी स्ट्रक्चर और रोस्टरिंग जैसे मुद्दों का विरोध कर रहे हैं।

 

Advertisement

टाटा समूह के चेयरमैन को लिखा गया लेटर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया यूनियनों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तारा पायलटों की हड़ताल को समर्थन दिया है। विस्तारा इस समय क्रू मेंबरों की कमी, सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव और रोस्टरिंग की प्रॉब्लम से जूझ रही है। इस वजह से कंपनी ने अपनी फ्लाइटें कैंसिल कर दीं और बहुत-सी फ्लाइटें लेट भी हुईं।

गुरुवार को टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को एयर इंडिया की इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (ICPI) और इंडियन पायलट गिल्ड (IPG) ने एक लेटर लिखा, जिसमें विस्तारा कंपनी द्वारा लिए गए फैसलों का जिक्र किया गया। इसमें काम के घंटे 60 से कम करके 40 करने लीव की परमिशन और रोस्टर से संबंधित मुद्दों पर भी लिखा गया।

 

समस्याओं का समाधान करने की भी अपील

लेटर में पायलटों के मुद्दों को सुलझाने की अपील भी की गई। एयर इंडिया की दोनों यूनियनों ने कहा कि विस्तारा के पायलट जिन समस्याओं से जूझ रहे हैं, वे कंपनी से अलग नहीं हैं। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, INX कनेक्ट (पूर्व में एयर एशिया इंडिया) और विस्तारा टाटा समूह के ही वेंचर हैं। इसलिए चारों के कर्मचारियों और पायलटों को समान महत्व दिया जाना चाहिए। सम्मान दिया जाना चाहिए और आवश्यक सहायता-सहयोग प्रदान किया जाना चाहिए, लेकिन विस्तार के पायलटों को बंधुआ मजदूरों जैसी स्थितियों और व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। अगर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो मजबूरन कुछ फैसले लेने होंगे।

Open in App
Advertisement
Tags :
Air IndiaVistara AirlineVistara flight
Advertisement
Advertisement