Wayanad Landslide: सरकार की इस चूक से गई लोगों की जान, 224 की मौत और अब भी 225 लापता
Wayanad Landslide Live: केरल के वायनाड में आए लैंडस्लाइड से अब तक कुल करीब 224 लोगों की मौत हो चुकी है। इस आपदा में अब भी करीब 225 लोग लापता है। सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी जारी है, बड़ी संख्या में लोगों को राहत शिविर में पहुंचा दिया गया है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राज्यसभा में इस प्राकृतिक आपदा पर बड़ा बयान दिया है।
आपदा से 7 दिन पहले दी गई थी चेतावनी
केंद्रीय मंत्री ने केरल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने समय रहते भूस्खलन आने की चेतावनी राज्य सरकार को दी थी। उनका कहना था कि 30 जुलाई को यह आपदा आई, जिससे करीब सात दिन पहले 23 जुलाई को केंद्र ने राज्य सरकार को इस इसके बारे में सूचना दी और एनडीआरएफ की नौ टीमों को केरल रवाना कर दिया था।
कम किया जा सकता था जानमाल का नुकसान
अमित शाह ने कहा कि इसके बाद 24 और 25 जुलाई को फिर केंद्र सरकार ने राज्य सरकार चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि 26 जुलाई को केंद्र सरकार ने स्पष्ट कहा कि 20 सेंटीमीटर से ज्यादार बारिश होने और भूस्खलन होने की आशंका है। लेकिन राज्य सरकार ने इन चेतावनी पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। केंद्रीय मंत्री का कहना था कि सरकार के पास मौसम के मिजाज पर पूर्वानुमान के लिए पर्याप्त उपकरण व साधन है। उनका कहना था कि इससे पहले गुजरात और ओडिशा सरकार को ऐसी ही चेतावनी जारी की गई, जिससे फायदा उठाकर ऐसी आपदा में जानमाल के नुकसान को कम किया जा सका।
केरल के मुख्यमंत्री ने दिया ये जवाब
उधर, केंद्रीय मंत्री के बयान पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने पलटवार करते हुए कहा कि भूस्खलन वाले दिन केवल ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। इससे पहले एक बार भी रेड अलर्ट जारी नहीं किया गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझना चाहिए कि जलवायु परिवर्तन से संबंधित गंभीर मुद्दे हैं। हमने इससे पहले इतनी बारिश कभी नहीं देखी, जितनी अब देख रहे हैं।