रात के अंधेरे में 2 बार दरके पहाड़; नींद में थे लोग, केरल के वायनाड में लैंड स्लाइड की पूरी कहानी
Kerala Wayanad Meppadi landslide: केरल के वायनाड में हुई भीषण लैंडस्लाइड में अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 19 लोगों की मौत हो गई है। प्रशासन लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है। घटना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। मरने वालों में नेपाल के परिवार का एक बच्चा भी है, जिसकी उम्र सिर्फ 1 साल थी। बता दें कि वायनाड जिले के मेप्पदी के पहाड़ी इलाकों में मंगलवार को तड़के लैंडस्लाइड की घटना हुई। खबरों के अनुसार मेप्पदी में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं। केरल आपदा प्रबंधन विभाग (KSDMA) ने एनडीआरएफ के साथ संबंधितों टीमों को प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य के लिए उतारा है। इसके अतिरिक्त भी एक एनडीआरएफ टीम वायनाड भेजी गई है।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चालियार नदी और मालप्पुरम के पोथुकल्लू से तीन और शव मिले हैं। लैंडस्लाइड के चलते मुंडाक्कई, चूरलमाला, अत्तामाला, नूलपुझा गांव सर्वाधिक प्रभावित इलाके हैं, जो लैंडस्लाइड की वजह से संपर्क से कट गए हैं। वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी ने घटना पर शोक जताया है। मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने बचाव कार्य को लेकर निर्देश जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया
राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया है। इसके साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। ये नंबर हैं: 8086010833 और 9656938689 दूसरी ओर वैथिरी, कलपत्ता, मेप्पडी और मन्नथवाडी में लोगों का इलाज चल रहा है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों को रात में ही ड्यूटी ज्वॉइन करने को कहा गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की और टीमें भेजी जाएंगी। नेशनल हेल्थ मिशन ने भी दो हेल्पलाइन नंबर - 9656938689 और 8086010833 जारी किया है। इसके साथ ही एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर Mi-17 और ALH रेस्क्यू के काम में लगाए गए हैं।
नेपाली परिवार के 1 साल के बच्चे की मौत
वायनाड जिला प्रशासन ने कहा थोंडरनाड गांव में लैंडस्लाइड की घटना में एक नेपाली परिवार के एक बच्चे की मौत हो गई है। उसकी उम्र मात्र एक साल थी। वहीं चूरलमाला से सात लोगों के शव मिले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रात के 2 बजे जब ज्यादा लोग नींद में थे, पहली लैंड स्लाइड की घटना हुई। इससे पहले कि लोग संभलते 2 घंटे बाद लगभग 4 बजे के करीब लैंडस्लाइड की दूसरी घटना हुई। विम्स मेडिकल कॉलेज की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि 48 लोगों का इलाज चल रहा है और अभी तक 4 लोगों के शव अस्पताल पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड लैंडस्लाइड के पीड़ितों के लिए प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे।