whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट

Today Weather: एनसीआर में अलग-अलग समय 04 से 08 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी।
08:15 PM Nov 29, 2024 IST | Amit Kasana
अगले 24 घंटे में होगी तेज बारिश  मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया रेड अलर्ट
प्रतीकात्मक फोटो, क्रेडिट गूगल

Aaj Ka Mausam: अगले 24 घंटों में तेज बारिश होगी, मौसम विभाग ने शुक्रवार देर शाम उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों और आस-पास के दक्षिणी क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां कराईकल और महाबलीपुरम में बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान 'फेंगल' पहुंचने वाला है।

Advertisement

मौमस विभाग के अनुसार 29 नवंबर को फेंगल की स्पीड 55 से 85 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच बदल रही। अनुमान है कि 30 नवंबर को ये 55 से 90 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच रहेगा। ऐसे में लोगों को अपने घरों में रहने की सलाह है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली-हरियाणा ट्रेन यात्रियों के लिए बड़ी खबर, 90 दिन बंद रहेगी ये EMU

Advertisement

Advertisement

एनसीआर में 2 दिसंबर तक साफ रहेगा आसमान

दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो यहां 30 नवंबर को अधिकतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है और न्यूनतम तापमान 08 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा। चक्रवात फेंगल के कारण अगले कुछ दिन बाद एनसीआर में तड़के और देर शाम ठंडी हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार एनसीआर में 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आसमान साफ रहेगा।

कोहरा और स्मॉग करेगा तंग 

एनसीआर में अलग-अलग समय 04 से 08 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि में सुबह-शाम स्मॉग रहेगा, जिससे खासकर सांस की बीमारी और बुजुर्ग लोगों को सलाह है कि वह सैर करने से परहेज करें और घर में ही हल्का व्यायाम कर सकते हैं।

यूपी में कोहरा तो हिमाचल प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार यूपी के अलग-अलग जिलों में सुबह और रात को कोहरे की चादर देखने मिलेगी। हालांकि, यहां दिन में हल्की धूप रहने का अनुमान है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में अगले चार दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ बर्फबारी होने की संभावना बनी हुई है। इसी तरह मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव है, जिसके चलते आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे में इजाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Venus Transit: इन 3 राशियों को धन, वैभव और सुख का वरदान, शुक्र ने किया नक्षत्र परिवर्तन!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो