Weather Update: बारिश के बाद अब गर्मी दिखाएगे तेवर, जानें मौसम का ताजा अपडेट
Weather Update : अप्रैल के महीने का दूसरा सप्ताह चल रहा है। और अब मौसम का मिजाज तेजी से बदलता दिख रहा है। पिछले दिनों लगातार हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है। लेकिन अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो गया। लिहाजा सुहावने मौसम के बाद अब गर्मी का दौर शुरु होने वाला है।
बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब मौसम का मिजाज बदल गया है। धूप ने अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। दोपहर के समय गर्मी की तपिश में इजाफा देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले चार से पांच दिन उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इस सप्ताह के अंत तक कई इलाकों में लोगों को मई-जून जैसी गर्मी का अहसास होने लगेगा।
और पढ़िए: Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ मंगलवार की शुरुआत, आज इन राज्यों में गरजेंगे बादल
हालांकि, इस दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग के मुताबिक, भारत के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे चल रहा है। आने वाले दिनों में मैदानी इलाकों में धीरे-धीरे तापमान बढ़ने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन से पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में तापमान सामान्य रहेगा। अगले पांच दिनों के दौरान केरल में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
हालांकि आज भी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बंगाल, सिक्किम तमिलनाडु, ओडिशा बारिश हो सकती है। जबकि केरल में आंधी तूफान के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। इसके अलावा, देश के अन्य किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं के बराबर है।
और पढ़िए: Weather Update: आज राज्यों में होगी आफत की बारिश, आंधी-तूफान के ओले भी गिरेंगे
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक आज अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि विदर्भ, मराठवाड़ा, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश के साथ कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। शेष देश में मौसम शुष्क रहेगा। जबकि उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर पूर्व भारत में तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि हो सकती है।
और पढ़िए: देश-दुनिया से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें