Weather Update: दिल्ली-NCR समेत 5 राज्यों में बारिश का अलर्ट, देखें आज कैसा रहेगा मौसम
Weather Update Today: दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में बीते दिन झमाझम बारिश हुई। रुक-रुककर दिन में हुई हल्की बारिश ने दिल्ली वालों को गर्मी से तो कुछ राहत दिलाई, लेकिन फिर दिनभर उमस का टॉर्चर सहना पड़ा। हालांकि बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को भी ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में बताया है कि गुरुवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने यलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आज 25 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रह सकता है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने 5 राज्यों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
इन 5 राज्यों में होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि गुरुवार को महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, ओडिशा और कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। IMD ने इन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान के कुछ हिस्सों में 26 जुलाई तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में लगातार 3 दिन से बारिश
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार दिनों से झमाझम बारिश हो रही है। दंतेवाड़ा में तो एनएमडीसी का बांध टूट गया है जिसकी वजह से किरंदुल शहर और आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। मध्यप्रदेश में भी पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है और मौसम विभाग ने बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया है।