दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Weather Update Today 31 July 2024: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मानसून की रफ्तार थम गई है। बारिश ने मानो मौन साध लिया हो। हालांकि, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मंगलवार को केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन की वजह से जान-माल का नुकसान हुआ।
दूसरी ओर लेह-लद्दाख में भीषण गर्मी ने उड़ानों को प्रभावित किया है, जबकि दिल्ली और आसपास के इलाकों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। इस बीच मौसम विभाग ने आज बुधवार को दिल्ली में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है। बिहार और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
मूसलाधार बारिश का अलर्ट
एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बाद बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले तीन से चार दिन तक मूसलाधार बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इसके चलते यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। दिल्लीवासियों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलने से पहले यात्रा मार्ग जरूर देख लें।
ये भी पढ़ें : केरल के बाद कर्नाटक में भी लैंडस्लाइड की चेतावनी, IMD का रेड अलर्ट, जानें कहां मच सकती है तबाही?
पंजाब और हरियाणा में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि पंजाब के अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, पठानकोट, गुरदासपुर, पटियाला और हरियाणा के हिसार, करनाल, अंबाला, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, कैथल, चंडीगढ़ और दिल्ली/एनसीआर, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के मेरठ, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हापुड़, रामपुर, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, पीलीभीत में भी आज भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में भी होगी बारिश
मौसम विभाग ने कर्नाटक के तटीय और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों में भी भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।