Weather Forecast: दिल्ली में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठंड, अन्य राज्यों में कैसा रहेगा आज का मौसम?
Weather Update today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 11 से 14 तारीख तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र (जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) में हल्की/मध्यम से लेकर काफी भारी बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 12 और 13 मार्च को इस क्षेत्र में आंधी चलने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, 13 मार्च को आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आंशिक बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। सुबह के समय तेज हवाएं चलने से ठंड बढ़ गई है।
आज कहां-कहां बारिश होगी?
IMD के मुताबिक, 11 से 14 मार्च के दौरान उत्तराखंड में छिटपुट हल्की/मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। वहीं, 13 मार्च को आंधी चलने के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। विभाग के मुताबिक, 11-14 तारीख के दौरान पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है। इस दौरान पंजाब और हरियाणा में बिजली गिरने की भी संभावना है।
असम-मेघालय में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 15 मार्च के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में छिटपुट हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की संभावना है। आज और कल केरल, माहे और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: 10 मार्च को कैसा रहेगा आपका दिन? जानिए राशिफल और उपाय
इन राज्यों में पड़ेगी गर्मी
IMD के मुताबिक, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अगले 3 दिन, जबकि केरल और माहे में अगले 2 दिनों के दौरान गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: Miss World 2024 Winner: कौन हैं Krystyna Pyszkova? जिनके सिर सजा 71वें मिस वर्ल्ड का ताज