whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पश्चिम बंगाल में बढ़ने लगी आतंकियों की घुसपैठ; बॉर्डर पर स्थित 10 गांव में लगेंगे CCTV

West Bengal Infiltration Terrorists Increasing: पश्चिम बंगाल के भारत-बांग्लादेश पेट्रापोल बॉर्डर पर स्थित 10 गांव में 50 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं।
01:26 PM Dec 28, 2024 IST | Pooja Mishra
पश्चिम बंगाल में बढ़ने लगी आतंकियों की घुसपैठ  बॉर्डर पर स्थित 10 गांव में लगेंगे cctv

मनोज पांडे

Advertisement

West Bengal Infiltration Terrorists Increasing: बांग्लादेश में जहां हिन्दूओं के खिलाफ हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं पश्चिम बंगाल में लगातार आतंकी संगठनों की संख्या बढ़ती जा रही है। पश्चिम बंगाल की एसडीएफ द्वारा कई आतंकवादियों को मुर्शिदाबाद जिले के कुच विहार से गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद से ही प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गई है। इसी के तहत भारत-बांग्लादेश पेट्रापोल बॉर्डर पर स्थित 10 गांव में 50 से ज्यादा CCTV कैमरे लगाए जा रहे हैं। यह फैसला ग्राम पंचायत की तरफ से लिया गया है, क्योंकि लगातार इन गांवों में घुसपैठियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

सीमावर्ती इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा

ग्राम पंचायत का मानना है कि गांव में लगातार हो रही घुसपैठ पूरे इलाके के लिए खतरा है। नए साल के मौके को देखते हुए साल 2025 में कोई बड़ा हादसा न हो, इसके लिए पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के इलाकों में जगह-जगह पर बीएसएफ के जवानों की संख्या बढ़ाई गई है। वहीं, राजधानी कोलकाता में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार राज्य में बांग्लादेशी आतंकवादी पकड़े जा रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: देर रात भोपाल के रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे CM मोहन यादव; राहगीरों को बांटे कंबल

Advertisement

कम हुआ मालवाहक वाहनों का आना-जाना

बंगाल में लगातार बढ़ रहे घुसपैठ को देखते हुए सरकार द्वारा दोनों के बीच आने-जाने वाले माल वाहनों की संख्या भी कम की गई है। पहले जहां प्रतिदिन औसतन 450 से 500 मालवाहक वाहनों का आना-जाना होता था, वह अब घटकर 70 से 50 ही रह गए हैं। मुर्शिदाबाद, नदिया, पेट्रापॉल और सिलीगुड़ी जैसे सभी सीमावर्ती इलाकों में BSF की बटालियन की संख्या बढ़ाई गई है। इन सभी जगहों में बीएसएफ के जवान निगरानी रखे हुए हैं। भारत से बांग्लादेश में आलू, प्याज, टमाटर, हरी सब्जियां, मेडिसिन और मछली भेजी जाती है। बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं पर हो रहे हमलों से हिंदू बांग्लादेश से पलायन कर रहे हैं। इससे बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है। इसी बात का डर ट्रक ड्राइवरों को सता रहा है और अब हिंदू ट्रक ड्राइवर बांग्लादेश जाने से कतरा रहे हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो