West Bengal Chunav Exit Poll 2024 LIVE Updates: बीजेपी ने 'दीदी' के छुड़ाए पसीने, एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया
West Bengal Exit Poll Result 2024 LIVE: पश्चिम बंगाल में एग्जिट पोल के आंकडें टीएमसी की मुश्किलें बढ़ाते नजर आ रहे हैं। न्यूज24 टुडेज चाणक्या लोकसभा Analysis के अनुसार बीजेपी को 24± 5 सीट, कांग्रेस को 1 ±1 और टीएमसी को 17 ±5 सीट मिलने का अनुमान है। इसके अलावा इंडिया टीवी के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी को 22 से 26 सीट मिल सकती हैं। वहीं, टीएमसी को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है। उधर, कांग्रेस को 1 से 2 सीट मिलने का अंदाजा है। एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तर बंगाल में टीएमसी को 0 और बीजेपी को 6 से 7 सीट मिल सकती है।
यहां 19 अप्रैल से शुरू होकर मतदान 1 जून तक चले। 4 जून को 18 वीं लोकसभा के लिए नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी पार्टी का दबदबा है। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां बीजेपी ने टीएमसी को कड़ी टक्कर दी थी। पश्चिम बंगाल में कुल 42 लोकसभा सीट हैं।
शाम 6.30 बजे के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए थे। पश्चिम बंगाल के एग्जिट पोल के ताजा आंकड़ों की पल-पल की अपडेट आपको यहां मिलती रहेगी। सबसे तेज अपडेट के लिए जुड़े रहें न्यूज24 के साथ...
एक्जिट पोल | NDA | INDI Alliance | TMC |
NEWS24 TODAY’S CHANAKYA | 24 ±5 | 1± 1 | 17 ±5 |
India TV-CNX | 22-26 | 1-2 | 14-18 |
ABP-C Voters | 23-27 | 1-3 | 13-17 |
TV9-POLSTRAT-PEOPLE'S INSIGHT | 17 | 1 | 24 |
2019 में 18 सीटों पर बीजेपी और 22 सीटों पर जीती थी टीएमसी
2019 में यहां 18 सीटों पर बीजेपी, 22 पर टीएमसी और 2 सीटों पर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे थे। इससे पहले साल 2021 के विधासनभा चुनाव में बीजेपी ने टीएमसी को कड़ी टक्कर दी थी और बीजेपी के विधायकों संख्या तीन से बढ़कर 70 हो गई। बंगाल में कुल 294 विधानसभा सीट हैं, यहां पिछले विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब रहीं थीं।
दांव पर है अभिषेक बनर्जी की साख
इस लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी पार्टी का चेहरा रहे हैं। संदेशखाली हिंसा को लेकर राज्य की राजनीति गरमाई रही। पूरे देश की नजर पश्चिम बंगाल के लोकसभा चुनाव नतीजों पर टिकी हुई है। बता दें अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर लोकसभा सीट से टीएमसी के उम्मीदवार हैं। 2009 से यह सीट तृणमूल कांग्रेस के पास है। 2014 से अभिषेक बनर्जी इस सीट पर जीत संसद पहुंचते आए हैं। इस बार बीजेपी ने उनके सामने बॉबी कुमार दास को अपना उम्मीदवार बनाया है।
कोलकाता दक्षिण लोकसभा सीट पर 25 साल से टीएमसी का कब्जा
इस सीट पर 25 साल से टीएमसी उम्मीदवार जीतता आया है। 2024 लोकसभा चुनाव में टीएमसी ने यहां माला रॉय को टिकट दिया है। वह 2019 में यहां से पार्टी की टिकट से चुनाव जीती थीं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इस लोकसभा सीट से 6 बार सांसद रहीं हैं।
ये भी पढ़ें: Exit Poll 2024 Live: अंतिम चरण का मतदान जारी, कुछ घंटों में सामने आ जाएंगे एग्जिट पोल्स