होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बंगाल की ये महिला प्रधान कौन? खुद मिट्टी के घर में रहकर लोगों को दिला रहीं पक्के मकान

West Bengal Tribal Panchayat Pradhan Pakmuni: पाकमुनी बस में पंचायत कार्यालय जाती हैं, वह पतल बेचकर अपने परिवार का लालन पोषण करती हैं।
09:58 PM Nov 17, 2024 IST | Amit Kasana
पाकमुनी
Advertisement

अमर देव पासवान, आसनसोल

Advertisement

West Bengal Tribal Panchayat Pradhan Pakmuni: पश्चिम बंगाल आसनसोल कांक्सा ब्लॉक के मलान दिघी ग्राम पंचायत की रहने वाली एक आदिवासी महिला वैसे तो राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल की एक कार्यकर्त्ता है, पर उनके द्वारा पार्टी के प्रति निष्ठा और आत्मसमर्पण को देख पार्टी की ओर से उनको मलान दिघी ग्राम पंचायत से इलेकटेड पंचायत प्रधान बनाया गया है।

पतल बेचकर करती हैं गुजारा

पंचायत प्रधान बनकर आदिवासी महिला पाकमुनी ने अपने पंचायत मे आम जनता के लिये कुछ इस ऐसे कार्य करके दिखाया जिसको देख उनकी पार्टी के लोग ही नही बल्कि अन्य दल के नेता और कार्यकर्त्ता भी उनकी तारीफें करते नही थकते हैं। पाकमुनी वैसे तो खुद कच्चे मिट्टी से बने एक खपड़ैल मकान मे अपनी परिवार के साथ रहती है, जिसमें भी जगह-जगह दरारें पड़ी हुई है। पाकमुनी अपने परिवार का लालन-पोषण पत्तों से बने पतल बनाकर बाजारों मे बेचकर करती हैं।

ये भी पढ़ें: क्या इस राज्य में गिर जाएगी BJP सरकार? सहयोगी पार्टी ने समर्थन लिया वापस

Advertisement

रोजाना बस में जाती हैं पंचायत ऑफिस

पाकमुनी खुद बस में किराया देकर पंचायत कार्यालय जाती हैं, जहां हर रोज लोगों की समस्याएं सुनती हैं। पाकमुनी ने अपने पंचायत क्षेत्र में कई लोगों के लिये आवास योजना के तहत आवास मुहैया करवाया है,पर उन्होंने खुद कभी अपने आवास के लिये आवेदन नहीं किया। उनका मानना है की जिस दिन उनके पंचायत इलाके मे रह रहे हर लोगों का कच्चा मकान आवास योजना के तहत पक्का नहीं हो जाता तब तक वह अपने आवास के लिये आवेदन नही करेंगी।

सभी जरूरतमंद लोगों को पक्का आवास मिले ये है सपना

पाकमुनी का मानना है की वह चाहे तो जब चाहे उन्हें आवास योजना के तहत आवास मुहैया हो जाए। लेकिन वह चाहती हैं कि उनसे पहले वह उन लोगों को आवास योजना के तहत आवास मिले जिनको उनसे भी ज्यादा उसकी जरूरत है। उनका कहना है कि जरूरतमंद सभी लोगों को घर मिलने के बाद अगर उनको आवास मिलता है तो वह आवास जरूर लेंगी। उन्होंने कहा की वह अपने क्षेत्र के लोगों को खुश देखना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: मोजतबा खामेनेई कौन? ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह अली खामेनेई के बेटे, संभालेंगे पिता की गद्दी

Open in App
Advertisement
Tags :
west bengal
Advertisement
Advertisement