Maha kumbh से लौट रहे राज्यसभा सांसद का एक्सीडेंट, महुआ मांझी को कहां कहां गंभीर चोट?
Rajya Sabha MP Accident Returning Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार का भयानक एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं। एक्सीडेंट बुधवार की सुबह हुआ जब झारखंड मुक्ति मोर्चा की राज्यसभा सांसद महुआ माझी पवित्र स्नान कर वापस लौट रही थीं। हादसे में माझी को बहुत चोट आई है और पुलिस ने सूचना पाते ही मौके पर पहुंच जांच शुरू की और राज्यसभा सांसद को अस्पताल पहुंचाया।
कैसे हुआ हादसा
राज्यसभा सांसद महुआ माझी की कार का एक्सीडेंट सदर थाना क्षेत्र के होटवाग गांव स्थित मां वैष्णवी पेट्रोल पंप के निकट हुआ। उस समय सुबह के करीब 4 बजे का था जब वो प्रयागराज महाकुंभ से वापस लौट रही थीं। जैसे ही एक्सीडेंट हुआ तो जोरदार आवाज सुन स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। दरअसल गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें घायल हुए लोगों को आनन फानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है, महुआ मांझी को काफी ज्यादा चोट आई है तो ऐसे में उन्हें अच्छे इलाज के लिए रांची रेफर किया गया।
यह भी पढ़ें: 100 से ज्यादा पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एक इनकार और नौकरी से धोया हाथ
कहां-कहां आई चोट
हादसा इतना गंभीर था कि इसमें माझी बाल-बाल बचीं। उन्हें नाक और चेस्ट में चोट आई और दाहिना हाथ भी टूट गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक्सीडेंट के समय गाड़ी में राज्यसभा सांसद के बड़े बेटे और बहू बैठे थे। कहा जा रहा है कि बेटे को भी कुछ चोटें आई हैं।
ड्राइवर को आ गई थी नींद
मिली जानकारी के अनुसार, प्रयागराज से लौट रहे कार चालक को नींद आ गई थी। ऐसे में अचानक से गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई और वो हादसे का शिकार हो गई। कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: ये कैसा अनर्थ! 10वीं की छात्रा ने हॉस्टल में दिया बच्चे को जन्म, मचा हड़कंप