बैंक जाॅब बेहद आसान, यहां देखें एग्जाम क्लियर करने के 4 सही तरीके
Bank Job: अगर आप बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा सपना देख रहे हैं, तो आपके इस सपने को हकीकत में बदलने के लिए हम बताएंगे बैंक में नौकरी पाने के सही तरीके। जिसके साथ आप एक बेहतर बैंकिंग करियर की शुरुआत कर सकते है, आइए जानते है कई अहम जानकारियां..
बैंक में जॉब करने के लिए
12वीं पास के बाद (B.A) इन बैंकिंग एंड फाइनेंस, (B.A) इन बैंकिंग एंड फाइनेंशियल प्लानिंग, बीकॉम इन बैंकिंग,बीबीए (BBA) फाइनेंस बैंकिंग,कोर्स करके बैंकिंग एग्जाम दे सकते हैं। ग्रेजुएशन करने के साथ अंग्रेजी और कम्युनिकेशन स्किल्स मजबूत करें। वहीं आप किसी कोचिंग संस्थान में जाकर भी बैंक की जॉब के लिए तैयारी कर सकते हैं।
बैंक एग्जाम में पढ़ें
स्टूडेंट्स को बैंक एग्जाम क्लियर करने के लिए सभी सब्जेक्ट के सेलेब्स को सही तरीके से पूरा करना चाहिए। बैंक एग्जाम में मैथ, रीजनिंग, जीके ,जीएस, इंग्लिश, कंप्यूटर जैसे विषय होते हैं।
बैंक की तैयारी में लगने वाले साल
बैंक जॉब की तैयारी में 6 महीने से लेकर 3 साल तक का समय लगता हैं। वहीं 6 महीने से 2 साल तक बैंकिंग सर्टिफिकेट का कोर्स होता है तथा 3 साल का डिग्री कोर्स होता है।
बैंक एग्जाम सेलेब्स 2023
बैंक परीक्षा 2023 के तहत अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग,संख्यात्मक योग्यता, जनरल नॉलेज शामिल है।
(Xanax)