whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

कॉरपोरेट में नौकरियों की बढ़ रही मांग, इन 3 सेक्टर्स में हुई सबसे ज्यादा हायरिंग

Hiring for Corporate Jobs: दिसंबर 2024 में कॉर्पोरेट इंडिया की हायरिंग एक्टिविटी में 31% की सालाना वृद्धि देखी गई। बता दें कि 22 सेक्टर्स में हायरिंग बढ़ी, जबकि AI जॉब्स में पिछले दो वर्षों में 42% का उछाल दर्ज किया गया।
06:36 PM Jan 23, 2025 IST | Ankita Pandey
कॉरपोरेट में नौकरियों की बढ़ रही मांग  इन 3 सेक्टर्स में हुई सबसे ज्यादा हायरिंग
Government Jobs

Hiring for Corporate Jobs in India: कॉरपोरेट इंडिया में हायरिंग एक्टिविटी में जबरदस्त उछाल देखा गया है। हाल ही में फाउंडिट इनसाइट्स ट्रैकर द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर 2024 में कॉरपोरेट इंडिया के रिक्रूटमेंट में 12 महीने की 31% की सालाना दर के साथ वृद्धि देखी गई, जो फॉर्मल सेक्टर में नौकरी के अवसरों में बढ़ोतरी का संकेत देता है। इसके साथ ही नए आंकड़ों से पता चला है कि हाल के महीनों में रिक्रूटमेंट एक्टिविटी में तेजी देखी गई, जिसमें जुलाई-दिसंबर में सालाना आधार पर 12% की औसत बढ़ोतरी देखी गई है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

कई क्षेत्रों में बढ़ी मांग

डेटा के अनुसार, हाल के महीनों में हायरिंग में तेजी आई है, जहां जुलाई-दिसंबर 2024 के दौरान औसत सालाना वृद्धि दर 12% रही। यह बढ़ोतरी जॉब मार्केट में पॉजिटिव चेंज दिखाती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 27 में से 22 सेक्टरों में वृद्धि दर्ज की गई है। इनमें खासतौर पर कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और कंस्ट्रक्शन व इंजीनियरिंग शामिल हैं। ये क्षेत्र नौकरियां जनरेट करने में सबसे आगे रहे।

Sarkari Jobs

Advertisement

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में बड़ा उछाल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जॉब्स में भी पिछले दो सालों में 42% की बढ़ोतरी देखी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले छह सालों में AI से संबंधित रोल्स की संख्या 40,000 से बढ़कर 2,53,000 हो गई है। यह 36% के कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) के साथ बढ़ा है।

Advertisement

AI और डिजिटल टेक्नोलॉजी के उपयोग में बढ़ोतरी रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही है। एक्सपर्ट का मानना है कि यह रुझान आने वाले सालों में भी जारी रहेगा, क्योंकि कंपनियां नए तकनीकी सॉल्यूशन को अपनाने पर जोर दे रही हैं। दिसंबर 2024 में दर्ज की गई हायरिंग एक्टिविटी भारतीय नौकरी बाजार में नई उम्मीदें लेकर आई हैं। रोजगार की यह बढ़ोतरी अलग-अलग सेक्टरों में सकारात्मक बदलाव और डिजिटल कौशल की मांग को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें - रोने लगे Jio यूजर्स…कंपनी ने हटा दिए 3 सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो