whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

32000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी! ये दो बड़ी कंपनियां कर रही हैं हायरिंग; चेक करें डिटेल

विप्रो और इंफोसिस वित्तीय वर्ष 2025-26 में 32,000 फ्रेशर्स को नौकरी देने की योजना बना रही हैं। जहां विप्रो 10,000-12,000 और इंफोसिस 20,000 फ्रेशर्स की हायरिंग करने की तैयारी में हैं। ये नौकरियां कैंपस प्लेसमेंट और अन्य माध्यमों से दी जाएंगी।
04:56 PM Jan 20, 2025 IST | Ankita Pandey
32000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी  ये दो बड़ी कंपनियां कर रही हैं हायरिंग  चेक करें डिटेल
jobs

Freshers Hiring Wipro Recruitment 2025-26: नौकरी की तलाश कर रहे फ्रेशर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। दो टॉप आईटी कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में लगभग 32000 फ्रेशर्स को नौकरी देने की तैयारी में हैं। बता दें कि ये नौकरियां कैंपस प्लेसमेंट के जरिए दी जाएंगी। इस लिस्ट में विप्रो और इंफोसिस का नाम शामिल है। विप्रो के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर सौरभ गोविल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की। वहीं इंफोसिस ने भी 20000 नौकरियों के बारे में बताया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

मिलेंगी 32000 नौकरियां

आईटी क्षेत्र की टॉप कंपनी विप्रो 10,000-12,000 फ्रेशर्स को हायर करने की प्लानिंग कर रही है। इसके बारे में कंपनी ने अपनी Q3FY25 इनकम रिपोर्ट जारी करने के बाद बताया है। वहीं आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंफोसिस ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 में 20,000 फ्रेशर्स को शामिल करने की तैयारी कर ली है। कंपनी ने हाल ही में इसकी घोषणा की है।

बीते शुक्रवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गोविल ने कंपनी कर्मचारियों से सही तरीके के काम लेने और घटती हुई एट्रिशन दरों के बीच मार्जिन बढ़ाने के लिए अपने नियुक्ति मॉडल का दोबारा मूल्यांकन कर रही है। आईटी क्षेत्र में स्लो रिक्रूटमेंट और ज्यादा छंटनी के दौर के बाद विप्रो के रिक्रूटमेंट प्लान सामने आए हैं।

Advertisement

Jobs

Advertisement

2024-25 में विप्रो की नियुक्ति

चालू वित्त वर्ष में विप्रो ने लगभग 10,000 फ्रेशर्स को हायर करने का लक्ष्य रखा है। वहीं अक्टूबर-दिसंबर (Q3) तिमाही में लगभग 7,000 को पहले ही शामिल किया जा चुका है और FY25 की अंतिम तिमाही में 2,500-3,000 और लोगों के हायर होने की उम्मीद है।

बता दें कंपनी ने 2022 में ग्रेजुएट्स के ऑफर लेटर कैंसिल कर दिए थे। इसके बारे में पूछे जाने पर फर्म ने ऑफर बढ़ाने और ऑनबोर्डिंग के बीच टाइम गैप का हवाला दिया। क्वालिटी बनाए रखने के लिए, विप्रो ने मूल्यांकन की प्रक्रियाएं फिर से शुरू कीं और कैंडिडेट को इंडस्ट्री के लिए तैयार रहने के लिए कौशल विकास के अवसर दिए। विप्रो ने अपनी फ्रेशर-लेवल हायरिंग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को शामिल करने की भी बात कही है, जो इसकी रिक्रूटमेंट स्ट्रैटेजी में बदलाव है।

इंफोसिस करेगा 20000 हायरिंग

इसके साथ ही भारत की दूसरी टॉप आईटी फर्म यानी इंफोसिस ने जानकारी दी है कि FY26 में 20,000 से ज्यादा फ्रेशर्स को हायर करने की प्लानिंग कर रही है। जानकारी मिली है कि टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी आने वाले वित्तीय वर्ष में अपनी टीम में ग्रेजुएट्स को शामिल करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, अपनी आखिरी तिमाही आय रिपोर्ट में, टीसीएस ने 5,370 कर्मचारियों की गिरावट की सूचना दी।

यह भी पढ़ें - फ्लैट की बुकिंग कैंसिल की तो बिल्डर वापस नहीं करेगा पैसा? पढ़िए महाराष्‍ट्र रेरा का आदेश

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो