Railway में नौकरी का मौका, 9 हजार पदों पर वैकेंसी निकली, जान लें आवेदन की तारीख और प्रक्रिया
Indian Railways Technician Recruitment 2024: सरकारी नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के 9 हजार पदों पर वैकेंसी निकली है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। जल्दी ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया जाएगा। ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया 9 मार्च से शुरू होगी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है। भर्ती में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार नोटिफिकेशन जारी होते ही रेलवे भर्ती बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन कर सकेंगे।
उम्र की सीमा और आवेदन की फीस
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी शॉर्ट नोटिस के अनुसार, 9 हजार पदों में से 1100 पद ग्रेड-1 और 7900 पद ग्रेड-3 के भरे जाएंगे। ग्रेड-I की भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ग्रेड-3 के लिए आवेदक की उम्र 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जनरल कैटेगरी के आवेदकों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। SCST कैटेगरी के आवेदकों, पूर्व सैनिकों, PWD वर्ग के लोगों, महिलाओं, ट्रांसजेंडरों, अल्पसंख्यकों और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के युवाओं के लिए आवेदन फीस 250 रुपये होगी। आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI पास होना अनिवार्य है।
सैलरी और रिक्रूटमेंट पैटर्न
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भर्ती डिवीजन वाइज होगी। ग्रेड-I कैटेगरी में भर्ती होने वाले युवाओं को 29200 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। ग्रेड-3 के तहत नौकरी पाने वालों को 19900 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा। रिटन एग्जाम ऑनलाइन होगा। रिटन एग्जाम के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल होगा। तीनों लेवल क्लीयर करने वालों की मेरिट लिस्ट बनाकर रिजल्ट जारी किया जाएगा।
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
- आवेदन करने के लिए indianrailways.gov.in पर लॉगइन करें। यूजर ID और पासवर्ड बनाएं।
- होम पेज पर डिवीजन वाइज लिंक मिलेंगे तो जिस डिवीजन में अप्लाई करना है, उसे क्लिक करें।
- डिस्पले होने वाले पेज पर टेक्नीशियन रिक्रूटमेंट 2024 पर क्लिक करें।
- फॉर्म में सभी जरूरी डिटेल्स भरें। जरूरी दस्तावेज अटैच करें।
- फॉर्म सबमिट करें और पेमेंट भरकर PDF डाउनलोड कर लें।