10वीं पास के लिए 44228 सरकारी पदों पर भर्ती, 5 स्टेप्स में जानें कहां और कैसे करें आवेदन?
Sarkari Naukari for 10th Pass: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों के लिए 40 हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली हैं। इंडिया पोस्ट ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए आवेदन शुरू होने की जानकारी दी है। 10वीं पास लोग भी इस पद के लिए आवेदन भर सकते हैं। GDS की आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। वहीं अप्लाई करने की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 निर्धारित की गई है।
23 से ज्यादा राज्यों में निकली भर्ती
इंडिया पोस्ट ने 23 से ज्यादा राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कुल 44228 भर्तियां निकाली हैं। इसमें ग्रामीण डाक सेवा (GDS), ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) और असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) के पद शामिल हैं। बता दें कि आंध्र प्रदेश, करेल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़, असम, बिहार, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, राजस्थान और जम्मू कश्मीर समेत अन्य राज्यों के लोग भी इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं।
योग्यता और आयु
इंडिया पोस्ट में तीनों पदों पर आवेदन करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं में मिले नंबर के आधार पर लोगों का चयन किया जाएगा। इस परीक्षा की आयु सीमा 18 से 40 साल तक निर्धारित की गई है।
कितनी होगी सैलरी?
इंडिया पोस्ट के तीनों पदों पर चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 10 हजार से 30 हजार के बीच होगी। GDS और ABPM की सैलरी 10,000 से 24,470 रुपये के बीच होगी। वहीं BPM के लिए चयनित उम्मीदवारों की सैलरी 12,000 से 29,380 रुपये तय की गई है।
कैसे करें आवेदन?
1. इंडिया पोस्ट की औपचारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं।
2. वेबसाइट खुलने के बाद सबसे पहले अपना नाम रजिस्टर कर लें।
3. आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों के पास रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना जरूरी है।
4.रजिस्ट्रेशन फॉर्म खोलकर मांगी गई जानकारी भरें। साथ ही अपनी पार्सपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर दें।
5. रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आवेदन फीस जमा कर दें। बस आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। अब इसका प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।
यह भी पढ़ें- बैंक खातों में भी अब सेफ नहीं रकम, सर्वर को हैक कर 89 खातों में साढ़े 16 करोड़ रुपये ट्रांसफर