India Post Recruitment 2022: 10वीं पास युवाओं के लिए एक लाख पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
India Post Recruitment 2022: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय डाक विभाग ने 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए बंपर भर्तियां निकाली है। ये भर्तियां पोस्टमैन, मेल गार्ड सहित कई दूसरे पदों पर की जाएंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 98,083 पद भरे जाएंगे।
इन पदों पर जिन भी उम्मीदवारों को भाग लेना है उन्हें ऑफलाइन मोड में आवेदन करना होगा। पदों पर आवेदनव की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है। भारतीय डाक विभाग ने देश भर के 23 सर्कलों में ये भर्ती निकाली है। इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज भी होना चाहिए।
मुख्य तारीखें (important dates)
– पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख – 23 सितंबर 2022
पदों की संख्या( total posts)
कुल पद – 98,083
पोस्टमैन – 59099
मेल गार्ड – 1445
एमटीएस – 37539
आयु सीमा (age limit)
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 35 साल के बीच होनी चाहिए।
योग्यता (eligibility)
– इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है।
– उम्मीदवार को कंप्यूटर की जानकारी भी होना अनिवार्य है।
कैसे करें आवेदन (how to apply)
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन फार्म आधिकारिक वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड करना होगा और आखिरी तारीख से पहले अपने निर्धारित सर्किल ऑफिस में जमा करवाना होगा।