whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Railway Jobs: रेलवे में 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, 10वीं पास करें अप्लाई

Railway Jobs: रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। पूर्व मध्य रेलवे (ICR) ने 1154 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं, जिसमें 10वीं पास लोग अप्लाई कर सकते हैं।
10:35 AM Jan 28, 2025 IST | Shabnaz
railway jobs  रेलवे में 1100 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी  10वीं पास करें अप्लाई

Railway Jobs: भारतीय रेलवे में 1154 पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर 10वीं पास लोग आवेदन कर सकते हैं। जिसके लिए 25 जनवरी 2025 से आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 14 फरवरी, 2025 तय की गई है। अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो रेलवे की साइट पर इन भर्तियों का नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Advertisement

किसमें कितने पद?

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने कई डिवीजनों के लिए 1154 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। जिसमें दानापुर में 675, धनबाद में 156, पंडित दीनदयाल उपाध्याय में 64, सोनपुर 47, समस्तीपुर में 46, प्लांट डिपो (पं. दीन दयाल) में 29, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप हरनौट में 110 और यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर में 27 पद निकाले गए हैं। इसमें आवेदन करने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% फीसदी नंबर के साथ 10वीं क्लास पास होना चाहिए। इसके अलावा ट्रेड में ITI सेर्टिफिकेट जरूरी है। इसमें उम्मीदवारों की लिस्ट मेरिट के आधार पर बनाई जाएगी।

ये भी पढ़ें: 32000 फ्रेशर्स को मिलेगी नौकरी! ये दो बड़ी कंपनियां कर रही हैं हायरिंग; चेक करें डिटेल

Advertisement

क्या होनी चाहिए उम्र?

नौकरी के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 15 साल और अधिकतम उम्र 24 साल होनी चाहिए। जिन लोगों को उम्र में छूट दी जाएगी, उसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवार शामिल होंगे। उनको कम से कम 5 साल की छूट दी जाएगी। वहीं, ओबीसी समुदाय के अभ्यर्थियों के लिए 3 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा विकलांग व्यक्तियों के लिए भी उम्र में विशेष छूट दी जाएगी।

Advertisement

कैसे करें आवेदन?

रेलवे की आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसमें आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स में 10वीं क्लास की मार्कशीट, बर्थ सर्टिफिकेट, आईटीआई सर्टिफिकेट और जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो तो) अपलोड करना होगा।

ये भी पढ़ें: UPPSC New Exam Dates: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी, कैंडिडेट यहां देखें पूरी जानकारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो