whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए जाने से पहले देख लें ये ल‍िस्‍ट, क्‍या-क्‍या बैन है?

UP Police Constable Exam Guidelines 2024 : उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को यूपी पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा होने वाली है। इसे लेकर सरकार ने सख्त गाइडलाइन जारी की है। अगर आप भी यूपी कांस्टेबल की परीक्षा में शामिल होने के लिए जा रहे हैं तो एक बार ये लिस्ट जरूर देख लें कि क्या-क्या बैन है।
09:39 PM Feb 16, 2024 IST | Deepak Pandey
यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा के लिए जाने से पहले देख लें ये ल‍िस्‍ट  क्‍या क्‍या बैन है
उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन।

UP Police Constable Exam Guidelines 2024 (शाह‍िद) : प्रदेशभर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से 17 और 18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल 2024 की लिखित परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। अभ्यर्थियों की तैयारी अंतिम चरण में है। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो, इसे लेकर शासन प्रशासन ने विशेष तैयारी कर रखी है। अगर आप यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा देने जा रहे हैं तो यह लिस्ट जरूर पढ़ लें कि परीक्षा केंद्र में क्या-क्या बैन रहेगा।

पूरे प्रदेश में दो पालियों में पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से लेकर 5 बजे तक परीक्षा होगी। हर जिले में बनाए गए केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में एग्जाम होंगे।

यह भी पढे़ं : UP Police में 60,000 भर्तियों को लेकर योगी सरकार का बड़ा ऐलान, लाखों आवेदकों को उम्र में मिलेगा तगड़ा फायदा

परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित वस्तुओं की लिस्ट

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ ने परीक्षा केंद्रों में प्रतिबंधित वस्तुओं की एक लिस्ट जारी की है। अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों के अंदर पेपर, पेंसिल बॉक्स, कैलकुलेटर, वॉलेट, टोपी, जेवलरी, खाने की चीजें, चश्मा लेकर नहीं जा सकते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स की लिस्ट

परीक्षा केंद्रों के अंदर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना भी प्रतिबंधित है। इसके तहत मोबाइल, यूएसबी ड्राइव, कैमरा, घड़ी, चाबी, ब्लूटूथ, डिजिटल पेन, हेल्थ बैंड पर रोक है। साथ ही बोर्ड ने कहा कि दलालों और धोखाधड़ी से नौकरी दिलाने का प्रलोभन देने वाले असामाजिक तत्वों से भी सावधान रहें, क्योंकि आपकी योग्यता ही परीक्षा में सफलता की कुंजी है।

यह भी पढे़ं : UP पुलिस में 60 हजार से ज्यादा वैकेंसी, 10वीं-12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई, तारीख और प्रक्रिया जान लें

परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी की रहेगी पैनी नजर

अगर हापुड़ जिले की बात करें तो वहां 6 सेंटर बनाए गए हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा को लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने एग्जाम सेंटरों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। मजिस्ट्रेट और पुलिस क्षेत्राधिकारी की परीक्षा केंद्रों पर पैनी नजर रहेगी। इसे लेकर हापुड़ के एसपी अभिषेक वर्मा का कहना है कि जिले में दूसरे जनपदों के 19 हजार अभ्यर्थी एग्जाम देने के लिए आएंगे।

यह भी पढे़ं : SSC Constable Recruitment 2023: 12वीं पास के लिए 7547 कांस्टेबल पदों पर निकली भर्तियां, करीब 69 हजार तक होगी सैलरी

नकलचियों को पकड़ने के लिए सेंटरों पर लगे सीसीटीवी कैमरे

एसपी ने कहा कि नकलचियों को पकड़ने के लिए सभी सेंटरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा सेंटर के गेट पर ही तलाशी के बाद ही अभ्यर्थियों को एंट्री मिलेगी। परीक्षा केंद्र में मोबाइल का प्रयोग न हो, इसके लिए जैमर का इस्तेमाल भी किया जाएगा। सभी सेंटरों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस ऑफिसर समेत पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो