whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

UPPSC New Exam Dates: असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी, कैंडिडेट यहां देखें पूरी जानकारी

UPPSC New Exam Dates: उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों के लिए परीक्षा की तारीख बदल दी गई थी, जिसके लिए अब नया शेड्यूल जारी किया गया है। जानिए अब किस तारीख में परीक्षा होगी?
01:22 PM Jan 25, 2025 IST | Shabnaz
uppsc new exam dates  असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती परीक्षा की नई डेट जारी  कैंडिडेट यहां देखें पूरी जानकारी
सांकेतिक तस्वीर

UPPSC New Exam Dates: असिस्टेंट प्रोफेसर की लिखित परीक्षा की तारीख में बदलाव किया गया था। जिसके बाद से कैंडिडेट नई तारीखों के ऐलान का इंतजार कर रहे हैं। उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है। क्योंकि असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ साथ टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती की लिखित परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। TGT की परीक्षा 14 और 15 मई 2025 और PGT की परीक्षा 20 और 21 जून 2025 को आयोजित की जाएगी। जानिए परीक्षा से जुड़ा ताजा अपडेट कहां पर देख सकते हैं।

Advertisement

नई तारीखों का ऐलान

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPSESSB) की असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा की तारीख में बदलाव पर नया अपडेट सामने आया है। टीजीटी (TGT) और पीजीटी (PGT) भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख भी बदल गई। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर चयन के लिए अब लिखित परीक्षा 16 और 17 अप्रैल को आयोजित कराई जाएगी। इसके अलावा टीजीटी की परीक्षा 14 व 15 मई और पीजीटी की परीक्षा 20 व 21 जून 2025 को कराई जाएगी।

ये भी पढ़ें: कॉरपोरेट में नौकरियों की बढ़ रही मांग, इन 3 सेक्टर्स में हुई सबसे ज्यादा हायरिंग

Advertisement

UPPSC New Exam Dates

Advertisement

किस पोस्ट पर कितनी नौकरियां?

सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 1017 पदों के आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (TGT) के लिए 3539 पदों पर भर्तियां निकाली गईं। वहीं, प्रवक्ता (PGT) के लिए 624 पदों के लिए परीक्षा होनी है। जिसमें सिस्टेंट प्रोफेसर के लिए करीब एक लाख और टीजीटी-पीजीटी के लिए 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। कैंडिडेट्स परीक्षा से जुड़ी पूरी जानकारी यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षाएं प्रयागराज, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, मेरठ और आगरा के मंडल मुख्यालयों में आयोजित की जाएंगी। पहले असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 9 और 10 फरवरी को होनी थी। आपको बता दें कि तारीखों में बदलाव का एक कारण महाकुंभ भी है।

ये भी पढ़ें: Railway Recruitment 2025: रेलवे में 32000 पदों पर निकली भर्ती, जानें कब तक करें आवेदन, देखें जरूरी डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो