whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

SBI से लेकर HDFC तक, कौन सा बैंक देता है ATM से पैसे निकालने की ज्यादा लिमिट

ATM Withdrawal Limit: क्या आप जानते हैं एटीएम से पैसे निकालने के लिए हर बैंक की एक दिन की लिमिट अलग-अलग होती है? अगर नहीं, तो आइए जानते हैं कौन सा बैंक ATM मशीन से ज्यादा पैसे निकालने की सुविधा प्रदान करता है।
04:23 PM Dec 06, 2024 IST | Simran Singh
sbi से लेकर hdfc तक  कौन सा बैंक देता है atm से पैसे निकालने की ज्यादा लिमिट
एटीएम से निकासी की सीमा

ATM Withdrawal Limit: ऑटोमेटेड टेलर मशीन (Automated Teller Machine) यानी ATM के माध्यम से चत और चालू खातों में जमा पैसों को आसानी से निकाला जा सकता है। कई जगहों पर एटीएम मशीन उपलब्ध है और डेबिट कार्ड की मदद से आप कहीं से भी किसी भी एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं। कभी भी और कहीं भी पैसे निकालने की सुविधा देने वाले ATM से पैसे निकालने की एक समय सीमा तय होती है।

Advertisement

एटीएम से एक बार में अधिकतम राशि निकालने की सीमा तय है। हालांकि, ये सीमा सभी बैंक की ओर से अलग-अलग तय की गई है। SBI से लेकर HDFC जैसे प्रसिद्ध बैंक अपने ग्राहकों को एक बार या एक दिन में कितने रुपये निकालने की सुविधा प्रदान करते हैं? आइए जान लेते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम निकासी सीमा 

अगर आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक में है और एटीएम से पैसे निकालने हैं तो बता दें कि एक दिन की लिमिट (SBI ATM Withdrawal Limit) 40000 रुपये तक है। मेस्ट्रो या क्लासिक डेबिट कार्ड के लिए एक दिन की अधिकतम एटीएम निकासी लिमिट 40 हजार है। प्लैटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड के लिए अधिकतम राशि निकालने की सीमा 1,00,000 रुपये प्रतिदिन है।

Advertisement

केनरा बैंक (Canara Bank Withdrawal Limit)

केनरा बैंक के क्लासिक रूपे, वीजा या स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड डेबिट कार्ड की अधिकतम राशि निकालने की सीमा 75,000 रुपये प्रतिदिन है। इसके अलावा प्लैटिनम या मास्टरकार्ड बिजनेस डेबिट कार्ड से प्रतिदिन एटीएम से पैसे निकालने की लिमिट 1,00,000 रुपये है।

Advertisement

पंजाब नेशनल बैंक (PNB Withdrawal Limit)

पंजाब नेशनल बैंक की ओर से भी अलग-अलग तरह के डेबिट कार्ड पर एटीएम से एक दिन के लिए अधिकतम राशि निकालने की सीमा अलग-अलग तय की गई है। नॉर्मल डेबिट कार्ड पर अधिकतम राशि निकालने की सीमा 25,000 रुपये प्रतिदिन है। जबकि, कुछ खास प्लैटिनम डेबिट कार्ड पर पंजाब नेशनल बैंक द्वारा एटीएम से प्रतिदिन 1,00,000 रुपये तक अधिकतम राशि निकालने की सीमा तय है।

इसके अलावा वीजा सिग्नेचर, रुपे सेलेक्ट और मास्टरकार्ड बिजनेस डेबिट कार्ड के माध्यम से एटीएम की डेली लिमिट 1,50,000 रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़ें- FD Interest Rates: ये 5 बैंक दे रहे हैं Fixed Deposit पर 9% तक ब्याज!

एचडीएफसी एटीएम (HDFC ATM Withdrawal Limit)

एचडीएफसी बैंक की ओर से डेबिट कार्ड यूजर्स को एटीएम से एक दिन के लिए अधिकतम राशि निकालने की सीमा 3 लाख रुपये तक प्रदान की जाती है, लेकिन ये सर्विस सिर्फ चुनिंदा कार्ड के लिए है। अगर एचडीएफसी बैंक अकाउंट से विश्व डेबिट कार्ड लिंक है तो ग्राहक एटीएम से एक दिन में 3,00,000 रुपये तक निकाल सकता है।

प्लैटिनम चिप डेबिट कार्ड के लिए डेली एटीएम विड्रॉल लिमिट 1,00,000 रुपये है। टाइटेनियम रोयले डेबिट कार्ड की एटीएम से डेली विड्रॉल लिमिट 75,000 रुपये है। गोल्ड डेबिट कार्ड के एचडीएफसी से लिंक्ड कार्ड की लिमिट 50,000 रुपये और अन्य डेबिट कार्ड के लिए डेली एटीएम विड्रॉल लिमिट 25,000 रुपये है।

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा की डेली एटीएम विड्रॉल लिमिट 1,50,000 रुपये सबसे ज्यादा है जो चुनिंदा कार्ड के साथ मिलती है। इसके अलावा RuPay और MasterCard Classic DI डेबिट कार्ड से यूजर्स एक दिन में 25,000 रुपये एटीएम मशीन के जरिए निकाल सकते हैं। RuPay और MasterCard Platinum समेत अन्य फीचर वाले कार्ड के साथ एक दिन एटीएम निकासी लिमिट 50,000 रुपये है।

एक्सिस बैंक (Axis Bank)

एक्सिस बैंक भी 3 लाख रुपये तक एटीएम से निकालने की सुविधा देता है। अगर बरगंडी डेबिट कार्ड है तो खाताधारक के पास एटीएम से एक दिन में 3 लाख रुपये निकालने की सुविधा होती है। इसके अलावा 1 लाख रुपये, 50 हजार रुपये और 40 हजार रुपये भी एक दिन की लिमिट तय है जो अलग-अलग फीचर वाले डेबिट कार्ड के साथ मिलती है।

ये भी पढ़ें- Fixed Deposit Rates: कितने साल, महीने या दिन की FD करवाने पर ज्यादा फायदा? जल्दी जानें

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो