होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

LPG Cylinder यूज करते समय अपनाएं यह 5 टिप्स, खत्म हो जाएगी यह बड़ी समस्या

LPG Saving Tips At Home: घर का सिलिंडर अगर पूरा महीना भी न चले तो यह आम आदमी की जेब पर कितना ज्यादा असर डाल सकता है। महंगाई को देखते हुए लोग अक्सर सिलिंडर के दामों को लेकर वैसे ही परेशान रहते हैं। इस बीच जानिए वह टिप्स जिनसे लंबा चल सकता है आपका एलपीजी गैस सिलिंडर।
08:53 PM Mar 06, 2024 IST | Prerna Joshi
LPG Saving Tips At Home
Advertisement

LPG Saving Tips At Home: लगभग हर घर में खाना बनाने के लिए एलपीजी गैस सिलिंडर का इस्तेमाल होता है। महंगाई के चलते आए दिन इसके दामों में बढ़ोत्तरी को लेकर खबरें आती रहती हैं। लोगों की टेंशन तो तब और बढ़ जाती है जब एक गैस सिलिंडर पूरा महीना भी न चल पाए। अगर आप भी इस समस्या से परेशान आ चुके हैं तो यह उपाय आपके काफी काम आ सकते हैं।

Advertisement

इसमें खाना बनाना जहां आसान होता है वहीं इससे गैस की भी काफी बचत होती है। ऐसे में अगर आप खाना बनाते समय प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि गैस भी बचेगी।

खाना ढककर पकाना

लोग अक्सर बोलते हैं कि खाना ढककर पकाने से उसके पोषक तत्व खत्म नहीं होते जिस वजह से यह तरीका सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है। इससे एक और फायदा यह भी होता है कि आपका खाना जल्दी पकता और गैस की बचत होती है।

Advertisement

खाना बनाते समय स्मार्ट कुकिंग हैक्स पता होने चाहिए जैसे गैस का इस्तेमाल करने से पहले ही खाने की तैयारी कर लें।

लोग खाना बनाने के लिए जल्दबाजी में गीले बर्तन ही गैस पर रख देते हैं जिससे वह पानी सूखने में समय तो नहीं लगता लेकिन काफी गैस खर्च जरूर हो जाती है। इस वजह से बर्तन को पहले सूती कपड़े से सुखाना चाहिए। इससे कम गैस खर्च होगी।

ऐसा करने से गैस स्टोव का फ्लेम तेज रहता है। इससे खाना जल्दी बनेगा और एलपीजी कम खर्च होगी।

कैसे पहचानें एलपीजी गैस सिलिंडर की एक्सपायरी डेट?

सिलेंडर लेते वक़्त उसका भार या लीकेज देखने के अलावा यह नंबर भी ज़रूर चेक करना चाहिए, नहीं तो खतरे की घंटी बज सकती है।

दरअसल एलपीजी गैस सिलेंडर पर एक खास कोड होता है, जिस पर आपको ध्यान देना चाहिए। बात करें इस कोड के मतलब की तो यह गैस सिलेंडर की एक्सपायरी डेट बताता है। जैसे एलपीजी गैस सिलेंडर पर लिखे A,B,C और D का मतलब साल के 12 महीनों से होता है, जबकि नंबर यह बताता है कि वह सिलेंडर कब तक के लिए यूज़ करने के लिए वैलिड है।

A का मतलब है जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने; B का मतलब है अप्रैल, मई और जून के महीने; C का मतलब जुलाई, अगस्त और सितंबर; आखिरी में D का मतलब है अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने।

अगर आप इस एक्सपायरी डेट पर ध्यान नहीं देते और लगातार उसका इस्तेमाल करते हैं तो आपका यह सिलेंडर फट सकता है, इसलिए सावधानी बरतें और गैस सिलेंडर लेते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें।

Open in App
Advertisement
Tags :
Kitchen HacksLPG Cylinder
Advertisement
Advertisement