होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

PPF से हर महीने कैसे कमाएं 56 हजार? आपको मिलेगा Tax Free शानदार रिटर्न

Retirement Investment Plan: अगर किसी रिटायरमेंट निवेश प्लान में इन्वेस्ट करने की सोच रहे हैं तो यह आपके काम की खबर है। आप हर महीने 56 हजार रुपये का गारंटीड रिटर्न हासिल कर सकते हैं। ये निवेश विकल्प क्या है, इसके बारे में जान लेते हैं?
07:27 PM Mar 02, 2025 IST | Parmod chaudhary
featuredImage featuredImage
Advertisement

Public Provident Fund: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लोकप्रिय रिटायरमेंट निवेश विकल्प है, जो लंबी अवधि में टैक्स फ्री गारंटीड रिटर्न का लाभ देगा। PPF के जरिए रिटायरमेंट तक सेविंग्स का लाभ लिया जा सकता है। इसमें निवेश करने पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। सिर्फ 500 रुपये में नजदीकी डाकघर या बैंक में PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं। इसमें निवेश करने पर आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने 56 हजार का लाभ मिलेगा। PPF भविष्य के जरिए बचत करने का सुरक्षित तरीका है। PPF में कोई भी शख्स खाता खोल सकता है, चाहे वह नौकरी करता हो, बिजनेस करता हो या खुद का रोजगार हो। माता-पिता अपने बच्चे के भविष्य के लिए भी खाता खोल बचत कर सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें – Gold Price: सोना खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, कम हो गए दाम, चांदी भी फिसली

PPF खाता 15 साल में मेच्योर होता है, लेकिन आपको इसे बंद नहीं करना होता। इसे 15 साल के बाद 5 और इसके बाद फिर 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है, जब तक आप चाहें। अपने PPF खाते को सक्रिय रखने के लिए आपको साल में एक बार कम से कम 500 रुपये जमा करने होते हैं। एक साल में अधिकतम डेढ़ लाख रुपये भी जमा किए जा सकते हैं। अगर आप डेढ़ लाख रुपये जमा कर रहे हैं, तो इस राशि पर टैक्स बेनिफिट्स की डिमांड कर सकते हैं। आपको इस राशि पर जो ब्याज मिलेगा, अंतिम राशि जो होगी, उसके ऊपर कोई कर भी नहीं देना होगा।

5 साल बाद निकाल सकते हैं राशि

आप अपने खाते से मेच्योर अवधि से पहले भी राशि को निकाल सकते हैं। खाता खोलने के 5 साल बाद ही राशि को आप निकाल सकते हैं, वो भी साल में सिर्फ 1 बार। उदाहरण के लिए आपने 2024-25 में अकाउंट खुलवाया है, तो आप 2030-31 से राशि निकाल सकते हैं। आप अपने खाते से 50 फीसदी तक राशि को निकाल सकते हैं। इसमें एक शर्त ये है कि शेष राशि की गणना 4 साल पहले की राशि या पिछले वर्ष की राशि से की जाती है। इसके बाद जो राशि कम होती है, उसके हिसाब से गणना अंतिम मानी जाती है। 15 साल बाद जब आपका PPF खाता मेच्योर हो जाता है, तो आपके पास 2 ऑप्शन होते हैं। आप इसमें हर महीने पैसे डाल भी सकते हैं और इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Power of SIP: 9 हजार रुपये महीने से भी तैयार किया जा सकता है 7 करोड़ का फंड

PPF से अगर आप हर महीने 56 हजार का रिटर्न पाना चाहते हैं तो हर वर्ष आपको खाता खुलवाने के बाद इसमें डेढ़ लाख रुपये का निवेश करना होगा। इसके बाद हर वित्तीय वर्ष में इतनी ही राशि मेच्योर अवधि तक डालनी होगी। अगर आप ब्याज का अधिकतम लाभ लेना चाहते हैं तो हर साल इसे 1-5 अप्रैल के बीच निवेश करें। 15 साल में आपकी निवेश की राशि साढ़े 22 लाख हो जाएगी, जिस पर अनुमानित ब्याज 1818209 रुपये होगा। यानी एक हिसाब से कुल राशि 4068209 रुपये होगी। निवेशक 5 साल का एक्सटेंशन ले सकता है और पहले की तरह ही सालाना डेढ़ लाख रुपये का निवेश कर सकता है।

साल में कितनी बार निकाल सकेंगे ब्याज?

20 साल में आपका निवेश लगभग 30 लाख हो जाएगा, जिसके ऊपर 3658288 रुपये अनुमानित ब्याज हो जाएगा। ऐसे में अनुमानित राशि 6658288 रुपये होगी। निवेशक 5 साल का एक और विस्तार ले सकता है और हर साल फिर 1.50 लाख रुपये निवेश करना जारी रख सकता है। ऐसे में 24 साल में निवेश 36 लाख हो जाएगा और इस पर अनुमानित ब्याज 5874664 रुपये होगा। ऐसे में अनुमानित राशि 9474664 रुपये होगी। 24 साल के निवेश के बाद आप अपने पूरे निवेश पर अर्जित ब्याज निकाल सकते हैं। अगर आप खाता बढ़ाते हैं तो ब्याज राशि को साल में 1 बार निकाल सकते हैं। 7.1 प्रतिशत ब्याज दर के साथ आपको साल में ब्याज 789555 रुपये मिलेगा, जोकि 56058 रुपये प्रति महीने होगा।

(Disclaimer: हमारी गणना अनुमान है और निवेश सलाह नहीं है। वित्तीय नियोजन के लिए किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।)

Open in App
Advertisement
Tags :
Benefits of PPF SchemeBest Retirement PlanPublic Provident Fund
Advertisement
Advertisement