होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Pan Card नंबर का मतलब जानते हैं? जानें 10 अंकों के Number का अर्थ क्या और इसे कैसे पढ़ें?

Pan Card Number Decoding: पैन कार्ड नंबर का मतलब क्या है? इसे कैसे डिकोड करते हैं और यह किस-किस काम आता है? इसमें अंकों के साथ अल्फाबेट भी होते हैं। आइए जानते हैं कि इनका मतलब क्या है?
12:20 PM Dec 03, 2024 IST | Khushbu Goyal
PAN Card
Advertisement

How to Decode Permanent Account Number: पैन कार्ड आज हर महिला-पुरुष के पर्स का एक हिस्सा है। किसी भी तरह के आर्थिक लेन-देने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। भारत सरकार ने पैन कार्ड को इतना जरूरी बना दिया है कि इसे आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से लिंक करना जरूरी है। इसके बाद फाइनेंशियल काम करने में दिक्कत आ सकती है। इसे व्यक्ति के आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाने लगा है, लेकिन क्या पैन कार्ड नंबर का मतलब जानते हैं‌? आप पैन कार्ड के 10 नंबरों को कैसे पढ़ते हैं? इन्हें डिकोड कैसे करते हैं? अगर इस बारे में कुछ नहीं पता तो आइए हम बताते हैं...

Advertisement

 

पैन कार्ड नंबर क्या है?

पैन कार्ड नंबर 10 अंकों का अल्फ़ान्यूमेरिक कोड है, जो आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। यह भारत में रहने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं दोनों के लिए स्पेशल आइडेंटी के रूप में कार्य करता है। पैन कार्ड लैमिनेटेड कार्ड के रूप में जारी किया जाता है। इसके लिए अप्लाई करना पड़ता है। 1 जनवरी 2005 से भारत में यह सर्विस लागू है और देश में कई काम करने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:हवाई जहाज सीधी लाइन में क्यों नहीं उड़ते? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पैन कार्ड नंबर कैसे पढ़ें?

IT विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, पैन कार्ड नंबर में 4 डिजिट और बाकी 6 अल्फाबेट होते हैं। जैसे पैन कार्ड नंबर AFZPK7190K है। इसमें पहले 5 अल्फाबेट, फिर 4 अंक, और आखिरी में एक अक्षर है। पहले 3 अल्फाबेट AAA से ZZZ की वर्णमाला में से होते हैं। पैन कार्ड नंबर का चौथा अल्फाबेट बताता है कि आप कौन हैं? जैसे पर्सनल के लिए P, कंपनी के लिए C, H अल्फ़ाबेट का इस्तेमाल अविभाजित हिंदू परिवार के लिए किया जाता है। पैन कार्ड नंबर का 5वां अल्फाबेट आपके सरनेम का पहला अक्षर होता है। पैन कार्ड नंबर के अगले 4 अंक 0001 से 9999 के बीच की संख्याएं होती हैं। पैन कार्ड नंबर का आखिरी अक्षर अंग्रेली वर्णमाला का होता है।

यह भी पढ़ें:DA Hike पर नया अपडेट! क्या महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में जुड़ेगा, जानिए क्यों छिड़ी चर्चा?

पैन कार्ड क्यों जरूरी है?

Open in App
Advertisement
Tags :
Income Tax Departmentpan cardspecial-news
Advertisement
Advertisement