होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गर्मियों में AC बन सकता है 'खतरनाक'! इन बातों का ख्याल रख, करें बचाव

AC Can Increase The Risk In Summer: गर्मी में एसी चलाते समय बहुत सावधानी रखनी चाहिए। एसी को 12 से लेकर 13 घंटे से ज्यादा नहीं चलाना चाहिए और बीच-बीच में आराम देना चाहिए। एसी की रेगुलर सर्विस कराएं और फिल्टर को समय-समय पर खुद से साफ करें।
06:12 PM Jun 09, 2024 IST | Deepti Sharma
गर्मियों में एसी का खतरा Image Credit: Freepik
Advertisement

AC Can Increase The Risk In Summer: अभी भी भयंकर गर्मी का मौसम चल रहा है। इसी कारण हर घर में एसी का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है, लेकिन इससे पहले ये जानना बहुत जरूरी है कि लगातार एसी नहीं चलाना चाहिए। क्योंकि इन दिनों बढ़ती गर्मी के चलते एसी में आग लगने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में आग लगने के मामलों ने कई लोगों की चिंता बढ़ा दी है। इसलिए एसी चलाते समय सावधान रहने की बहुत जरूरत है।

Advertisement

AC भी एक मशीन है और जाहिर सी बात है चलता है तो गर्म भी होता है, लेकिन इस बीच एसी को आराम की  जरूरत होती है। आप अगर 1 दिन में 12-13 घंटे एसी चलाते हैं तो बीच-बीच में बंद करके आराम देना चाहिए। क्योंकि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो AC आपको काफी दिक्कत दे सकता है।

नॉनस्टॉप एसी न चलाएं

  • AC के कंप्रेसर और कंडेनसर में दिक्कत से आग लगती है।
  • गर्मी में अक्सर सभी घरों में एसी चलते हैं। कुछ घरों में पूरे दिन एसी नॉनस्टॉप चलता है।
  • एसी लगातार चलने से मीटर पर भी लोड बढ़ता है।
  • कंप्रेसर और कंडेनसर को लगातार काम करना पड़ता है, जिससे यह ज्यादा गर्म हो जाता है।
  • अगर AC की बाहरी यूनिट के आसपास सही वेंटिलेशन नहीं है, तो गर्मी बाहर नहीं निकल पाती है।
  • ढीले कनेक्शन न होने से शॉर्ट सर्किट का AC की वायरिंग में कोई खराबी या खतरा बढ़ जाता है।
  • बिजली का बार-बार आना-जाना कंप्रेसर-कंडेनसर पर बुरा असर डालता है।
  • गैस लीक होने से या गैस कम होने से कंडेनसर और कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे वह ज्यादा गर्म होने लगता है।

बचाव कैसे करें 

  • लगातार AC न चलाएं। हर 5-6 घंटे बाद 20-25 मिनट के लिए बंद कर दें।
  • ज्यादा गर्मी पड़ने पर AC के कंप्रेसर को छांव में रखें।
  • कंप्रेसर और कंडेनसर यूनिट के आसपास सही तरीके से वेंटिलेशन हो यानी वहां हवा आती हो, ताकि यूनिट ज्यादा गर्म न हो।
  • सर्विस में कूलिंग कॉइल्स सफाई जरूर कराएं। सर्विस में कूलिंग फैन की भी जांच करें। अगर इसमें कोई समस्या हो तो उसे तुरंत ठीक करवाएं।
  • सीजन में एक सर्विस के बाद हर 10 दिन बाद AC फिल्टर साफ करें।
  • AC को इलेक्ट्रिक करंट देने वाली वायरिंग की जांच करवाएं। जरूरत पड़ने पर बदलें।
  • अच्छी क्वालिटी के सॉकेट और प्लग का इस्तेमाल करें। कॉपर की कॉइल वाला AC ही लें।

ये भी पढ़ें- Heat Wave में थोड़ी सी लापरवाही पड़ सकती है भारी, हेल्थ एक्सपर्ट से जानें बचाव के उपाय

Advertisement
Open in App
Advertisement
Tags :
ac side effectslifestyle news
Advertisement
Advertisement