होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Almond Chutney Recipe: बादाम के छिलके को न समझें बेकार! 10 मिनट में तैयार होती है टेस्टी चटनी

Almond Chutney: आगर आप भी बादाम के छिलके को छीलने के बाद फेंक देते हैं, तो अब ये गलती करना छोड़ दें क्योंकि आप इससे टेस्टी चटनी बना सकते हैं।
02:04 PM Oct 17, 2024 IST | News24 हिंदी
बादाम के छिलके की चटनी
Advertisement

Almond Chutney Recipe: बादाम को ड्राई फ्रूट का राजा माना जाता है और यह ओमेगा-3 से भरपूर होता है, जो दिमाग और याददाश्त को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है। बादाम को भिगोकर या बिना भिगोए भी खाया जा सकता है। कुछ लोग बादाम को भिगोकर खाना ज्यादा पसंद करते हैं और उसके छिलकों को निकालकर फेंक देते हैं। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं, तो यह आर्टिकल पढ़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि बादाम के छिलके को फेंकने की बजाए कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement

बादाम के छिलके की चटनी

बादाम के छिलके की चटनी (Badam Ki Chutney) आपकी आंतों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। यह आंतों में अच्छे बैक्टीरिया को बढ़ाने में मदद करती है। बादाम के छिलकों में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो डाइजेशन सिस्टम को ठीक रखता है। इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और विटामिन-ई का कॉम्बिनेशन होता है, जो सेल्‍स को फ्री-रेडिकल डैमेज से बचाता है। इसलिए बादाम के छिलके की चटनी टेस्‍टी होने के साथ-साथ आपके हेल्थ के लिए अच्छी मानी जाती है।

ये भी पढ़ें- शुगर समेत ये 5 बीमारियां जड़ से खत्म कर देगी ये दाल, कौन-कौन से लोग करें परहेज 

बादाम की चटनी बनाने की सामग्री

बादाम- 200 ग्राम

Advertisement

बादाम का छिलका- 1/2 कप

इमली का रस या गूदा - 2 चम्‍मच

सरसों - 1/2 छोटा चम्मच

कच्ची मूंगफली-  आधा कप

करी पत्ता-  5 से 6

भूनने और पीसने के लिए सामग्री

प्याज- 1 (छोटा साइज)

साबुत हरी और लाल मिर्च- 2 से 3

चना दाल- 1/2 बड़ा चम्मच

उड़द की दाल- 1/2 बड़ा चम्मच

लहसुन- 3-4 कली

काली मिर्च- 1/2 छोटा चम्मच

जीरा- 3/4 छोटा चम्मच

विधि

1. सबसे पहले बादाम को रातभर के लिए भिगोकर रख दें, लेकिन अगर आपके पास समय नहीं है, तो बादाम को गर्म पानी में  कम से कम 30 मिनट तक  भिगोकर रख दें, इसके बाद इसे निकाल लें।

2. साथ ही इमली को भी गर्म पानी में 15 मिनट के लिए भिगो दें।

3.  मूंगफली को एक कड़ाही में मीडियम आंच पर तब तक भूनें जब तक उसका कच्चापन दूर न हो जाए।

4.  दूसरी तरफ भिगोए हुए बादाम के छिलके को छील लें।

5. जब मूंगफली ठंडी हो जाए, तो इसमें भीगे हुए बादाम के छिलके मिला लें।

6. फिर एक पैन में एक बड़ा चम्मच तेल डालें और उसमें कटे हुए प्याज, मिर्च, दोनों दाल, जीरा और काली मिर्च डालकर अच्छे से भून लें।

7. साथ ही इमली का गूदा निकालकर उसे तैयार कर लें।

8. इसके बाद प्याज को भी भून लें और ठंडा होने पर इन्हें फूड प्रोसेसर जार में डालें।

9. साथ ही जार में बादाम का छिलका और भुनी हुई मूंगफली, इमली का गूदा और नमक भी डालें।

10. सभी को एक साथ ब्लेंड करें और स्वादानुसार पानी, नमक और खटाई डालें।

11. लास्ट में पिसी हुई चटनी में राई का तड़का लगाएं और करी पत्ते से सजाकर सर्व करें।

ये भी पढ़ें- दूध को सुपरड्रिंक बना देती हैं ये 5 चीजें, हड्डियों से लेकर पाचन तंत्र को भी बनाए मजबूत

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
health newsHealthy Foodlifestyle news
Advertisement
Advertisement