whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट से बंद होंगी दिन की उड़ानें! 35 से ज्यादा फ्लाइट पर होगा असर

Amausi Airport: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर अगले पांच महीनों तक दिन में उड़ानें नहीं भरी जाएंगी। रनवे के मरम्मत कार्य की वजह से यह फैसला लिया गया है। एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में भी बदलाव किए है।
02:51 PM Feb 10, 2025 IST | News24 हिंदी
lucknow airport  लखनऊ एयरपोर्ट से बंद होंगी दिन की उड़ानें  35 से ज्यादा फ्लाइट पर होगा असर
अमौसी एयरपोर्ट

Lucknow Airport: अगले महीने लखनऊ एयरपोर्ट से दिन की उड़ानें बंद हो सकती हैं। इसका कारण रनवे का प्रस्तावित मरम्मत का काम होना है। लखनऊ एयरपोर्ट को पांच महीनों तक दिन की उड़ानों के लिए बंद किया जाना है। एयरपोर्ट के रनवे के मरम्मत काम की वजह से 1 मार्च से 15 जुलाई मतलब डेढ़ महीने तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक एयरपोर्ट को बंद रखने की योजना बनाई गई है। जिसकी वजह से 35 से ज्यादा उड़ानें होंगी रद।

Advertisement

आखिरी चरण में मंजूरी मिलने की प्रक्रिया

डीजीसीए से मंजूरी मिलने की प्रक्रिया आखिरी चरण में है। एयरपोर्ट प्रशासन की योजना को देखते हुए कई एयरलाइंस ने अपने समर शेड्यूल में बदलाव किए है। दिन में उड़ान बुकिंग प्लेटफार्म पर भी नहीं दिखाई दे रही है।

35 से ज्यादा उड़ानें होंगी रद

माना जा रहा है कि करीब 35 या इससे ज्यादा उड़ानें रद हो सकती हैं। सोमवार तक डीजीसीए से मंजूरी मिलने की उम्मीद है। इसके बाद अधिसूचना जारी होगी। हालांक‍ि इससे यात्र‍ियों को द‍िक्‍कतें आ सकती हैं।

Advertisement

ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ी

ट्रेनों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने से रेल प्रशासन भी एक्टिव हो गया है। लखनऊ से महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों के आने व जाने तक प्लेटफार्म पर जीआरपी व आरपीएफ के जवान रहकर बोगियों का निरीक्षण करेंगे और परेशानियां पैदा होने से रोकेंगे।

Advertisement

कैमरों से रखी जाएगी नि‍गरानी

इसकी निगरानी स्टेशन पर लगे कैमरों से रखी जाएगी। अब जवानों को लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस, गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ प्रयागराज इंटरसिटी के साथ स्पेशल ट्रेनों के आने-जाने के समय खास सक्रियता दिखानी होगी।

जारी हुआ अलर्ट

रविवार को उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने अलर्ट जारी किया। आरपीएफ व जीआरपी को साफ निर्देश दिया है कि जवान मुस्तैदी से स्टेशंस पर डटे रहें। शुक्रवार रात चारबाग रेलवे स्टेशन पर बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के पहुंचने पर नाराज यात्री ट्रैक पर आ गए थे। जिसकी वजह से हादसा हो सकता था।

यात्र‍ियाें को नहीं म‍िली बोगियों में जगह

यात्रियों को बोगियों में बैठने की जगह तक नहीं मिली थी। आरपीएफ व जीआरपी के प्लेटफार्म पर नहीं होने से यह परेशानी हुई थी। रविवार को वाराणसी में महाकुंभ जाने वाली ट्रेन के इंजन पर यात्री सवार हो गए थे।

हादसे की वजह से अफसरों पर कार्रवाई

ट्रेन को तत्काल रोकना पड़ गया। चारबाग स्टेशन पर आरपीएफ व जीआरपी को निर्देश दिया गया है कि किसी तरह की परेशानी या हादसा होने पर अफसरों पर कार्रवाई की जाएगी।

आप किसी भी तरह की परेशानी होने की वजह से अपनी जान को खतरे में ना डालें और सुरक्षा के साथ यात्रा करें।

यह भी पढ़ें: ना FASTag रिचार्ज का झंझट, न टोल का झोल, नई योजना से सफर होगा और आसान!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो