होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

घर या ऑफिस में हो गए हैं खटमल? तो अपनाएं खत्म करने के 5 असरदार नुस्खे

Bed Bugs Home Remedies: अक्सर खटमल की समस्या हर किसी के घर में देखी जाती है। ये आपके बिस्तर छिपे रहते हैं और चुपके से काटते रहते हैं। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं, जिनकी मदद से आपको इस समस्या से रिलीफ मिलता है। 
03:45 PM May 06, 2024 IST | Deepti Sharma
खटमल के घरेलू उपचार Image Credit: Freepik
Advertisement

Bed Bugs Home Remedies: खटमल ऐसा कीड़ा है जो अक्सर आपके बेड और सोफे छिपे रहते हैं। ये हर किसी का सोना तक हराम कर देते हैं और अगर काट लें, तो पूरे शरीर पर खुजली होती है। इसके अलावा लाल चकत्ते भी पड़ते हैं। दरअसल, खटमल जो अंडे देते हैं उनकी संख्या काफी तेजी से बढ़ती है।

Advertisement

इसलिए इनपर रोक लगाना बहुत जरूरी है। खटमल को भगाने के लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे आप ट्राई कर सकते हैं, जिनसे किसी भी तरह का साइड इफेक्ट्स नहीं होता है।

नीम के पत्ते

नीम के पत्तों को पीसकर उसका रस निकाल और खटमलों वाली जगहों के आसपास लगाएं। नीम की स्मेल से खटमलों को भगाने में मदद मिल सकती है।

लौंग 

लौंग के ताजे पाउडर को खटमलों के आसपास छिड़कें। इसकी गंध से खटमल दूर भाग जाएंगे।

Advertisement

टी-ट्री ऑयल

खटमल तेज स्मेल को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं। इसलिए टी-ट्री ऑयल का यूज करें। इसमें नैचुरल एंटी-माइक्रोबॉयल प्रॉपर्टीज होती है, जो खटमलों से छुटकारा दिलाती है। आप टी-ट्री ऑयल को बोतल में भरकर पर्दे और बिस्तर वाली जगहों पर इसका स्प्रे कर सकते हैं।

घरेलू इंडोर इन्सेक्ट स्प्रे

आप घर में उपलब्ध घरेलू इंडोर इन्सेक्ट स्प्रे का यूज कर सकते हैं। यह खटमलों को दूर भगाने में हेल्प करता है।

सफाई

घर की रेगुलर साफ-सफाई करने से भी खटमल भाग सकते हैं। इसके अलावा बचा हुआ भोजन भी तुरंत साफ करें और सभी खाली जगहों को ध्यान से साफ करें, क्योंकि खटमल वहां छिपे रहते हैं।

बेकिंग सोडा

बिस्तर की दिखने वाली दरारों में , रजाई, गद्दे और खासकर लकड़ी के सामान पर बेकिंग सोडा डालने से भी खटमल गायब हो जाते हैं।

हेयर ड्रायर

हेयर ड्रायर लेकर खटमल के होने वाली जगह पर चला दें। इसकी गर्माहट से खटमल मर जाते हैं। अगर इन उपायों को करने के बाद भी खटमल नहीं भाग रहे हैं, तो पेस्ट कंट्रोल कंपनी से संपर्क करें।

ये भी पढ़ें- बदबूदार सांसों से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू नुस्खे! 

Open in App
Advertisement
Tags :
bed bugHome remedieslifestyle news
Advertisement
Advertisement