होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Blackish Behind Neck: आपकी गर्दन देती है लिवर के कमजोर होने का संकेत, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर  

Blackish Behind Neck: अगर आपके भी गर्दन पर काले धब्बे, निशान या मस्सा है, तो इसे नजरअंदाज करें। ये लिवर के खराब होने के संकेत हो सकते हैं।  
07:15 PM Dec 10, 2024 IST | Shivani Jha
Blackish Behind Neck
Advertisement

Blackish Behind Neck: कई लोगों को के गर्दन पर काले धब्बे और निशान होते हैं, जिस पर वह ध्यान नहीं देते हैं। अगर आप भी इसे इग्नोर कर रहे हैं तो सावधान हो जाइए ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत हो सकते हैं। लिवर के डॉक्टर शिव कुमार सरीन का कहना है कि गर्दन की लंबाई, मोटाई, गर्दन के पीछे का रंग और गर्दन का आकार ये सभी लिवर से जुड़ी हो सकती है। यानी अगर आपकी गर्दन का आकार ज्यादा मोटे नहीं है, रंग जो भी हो साफ है, कोई मस्सा नहीं है तो इसका मतलब है कि आपका लिवर भी ठीक है। डॉक्टर बताते हैं कि अगर आपकी गर्दन के पीछे काली लाइन है तो इसका मतलब है कि आपका लिवर हेल्दी नहीं है और इस कारण आपको कई बीमारियां भी हो सकती हैं। आइए जानते है अनहेल्दी लिवर के संकेत...

Advertisement

गर्दन पर मस्सा होना

डॉक्टर शिव कुमार सरीन  बताते हैं कि गर्दन के पीछे अगर मस्सा है तो इसे कभी भी नजरअंदाज न करें। अगर आपके इस मस्से का रंग या आकार धीरे-धीरे बदल रहा है तो  तो इसे और गंभीरता से लें। उन्होंने बताया कि ये निशान आपको बचपन से हो रहा हो या हाल ही में हुआ हो इसका समय रहते इलाज कराएं। हो सकता है की आपका लिवर कमजोर हो रहा हो।

ये भी पढ़ें- जीरा पानी या धनिया पानी वजन घटाने के लिए कौन-सा ज्यादा बेहतर?

गर्दन की मोटाई

डॉक्टर ने बताया कि गर्दन की मोटाई अगर ज्यादा है तो इसका भी मतलब है कि आपका लिवर अनहेल्दी हो सकता है। अगर गर्दन की मोटाई 37 सेंटीमीटर से ज्यादा है तो इसका मतलब है कि आपका लिवर खराब हो चुका है। इसलिए आपको अपने लिवर को हर हाल में ठीक करें। उन्होंने कहा कि गर्दन साफ-सुथरी और पतली होनी चाहिए। इसका मतलब है कि आपको अपना कॉलर साइज छोटा रखना चाहिए. गर्दन में बल्ज यानी उभार नहीं होना चाहिए।

Advertisement

शरीर में लिवर का काम

डॉ. सरीन ने बताया कि हमारा लिवर शरीर पूरे शरीर को कंट्रोल करता है। इसमें अरबों कोशिकाएं मौजूद होती है, जो अलग-अलग तरह से काम करती है। हमारा लिवर शरीर के लगभग हर काम में अपनी भूमिका निभाती है। वह करते हैं लिवर कभी बूढ़ा भी नहीं होता है। ये हमेशा 3 साल की उम्र का ही होता है लिवर खाना पचाता है, पित्त बनाता है, भूख को कंट्रोल करता है, फैट को कंट्रोल करता है और इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है। इसके अलावा भी इसके कई काम होते हैं। इसलिए आपके लिवर का हेल्दी रहना बहुत जरूरी है।

कैसे रखें लिवर को हेल्दी

डॉक्टर ने बताया कि लिवर को हेल्दी रखने का सबसे बेस्ट तरीका है एक्सरसाइज है। अगर आप  रेगुलर एक्सरसाइज करेंगे और हेल्दी चीजें खाएंगे तो लिवर खराब होने का खतरा बहुत कम हो जाता है। इसके लिए आप जॉगिंग कर सकते हैं, साइकिल चला सकते हैं और  जिम जा सकते हैं। वहीं डाइट आप हर रोज हरी पत्तेदार सब्जियां, साबुत अनाज, ताजे फल, सीड्स, ड्राई फ्रूट्स आदि को शामिल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 21 दिन तक रोज पिएं इस पत्ते का जूस

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
cause of fatty liverDark neckFatty Liverhealth tips
Advertisement
Advertisement