होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Diwali 2024: लेट नाइट पार्टी के बाद भी जाना है ऑफिस? तो फिट रहने के लिए फॉलो करें ये 7 टिप्स

Diwali 2024: दिवाली पार्टीज देर रात तक चलती हैं। इससे सेहत पर असर पड़ता है, क्योंकि ज्यादा देर तक जागने से नींद प्रभावित होती है। अगर नींद खराब होगी तो अगले दिन ऑफिस में आपका दिन खराब हो सकता है। इससे बचने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जो लेट नाइट पार्टीज करने वाले लोगों के बड़े काम आएंगे।
03:59 PM Oct 29, 2024 IST | Namrata Mohanty
Advertisement

Diwali 2024: दिवाली रात को सेलिब्रेट किया जाने वाला फेस्टिवल है। इसकी पार्टियां अक्सर रात में शुरू होती हैं और लेट नाइट तक चलती हैं। हालांकि, दिवाली इकलौता ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई मौज-मस्ती करता है क्योंकि यह त्योहार अपने साथ खुशियों की सौगात लाता है। वहीं, हिंदू कैलेंडर के हिसाब से मानें तो अगले दिन से नया साल शुरू होता है। मगर यदि आप कॉर्पोरेट लाइफ से जुड़े हुए हैं तो लेट नाइट पार्टी के बाद आपको ऑफिस जाना पड़ सकता है। ऐसे में अगर रातभर पार्टी करेंगे तो अगले दिन फ्रेश कैसे फील करेंगे? इसका उपाय हमने आपके लिए ढूंढ लिया है। इस रिपोर्ट में दी गई टिप्स आपको लेट नाइट पार्टी के बाद भी फिट रखने में मदद करेंगी।

Advertisement

लेट नाइट पार्टी टिप्स

1. दिनभर खाएं

इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि आपको सिर्फ खाना है। दिनभर खाने से हमारा इरादा है कि दिन में पौष्टिक चीजों का सेवन करें, जिससे आप रात की पार्टी में या अगले दिन कमजोरी महसूस न करें। अक्सर पार्टीज में लोग एंजॉय करने के चलते सिर्फ नाच-गाना करते हैं और खाने को अवॉइड करते हैं, जो कि सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें- दिवाली पर मिठाइयों से न करें परहेज, इन 5 हेल्थ टिप्स को करें फॉलो, मजबूत होगी इम्यूनिटी!

Advertisement

2. सुबह वॉक करें

हालांकि, रातभर अगर पार्टी करेंगे तो सुबह के समय एक्सरसाइज करना काफी मुश्किल हो सकता है। इसकी एक ही वजह है, रात को नींद पूरी न होना। मगर, वॉक करने से आप फ्रेश फील करेंगे। सुबह की सैर करने से वैसे भी सेहत को लाभ होता है, मगर देर रात तक पार्टी करने के बाद अगर आप सुबह ऑफिस जाने से पहले 30 मिनट तक ताजी हवा में सैर करते हैं तो आपका काम में फोकस बना रहेगा।

3. पार्टी में जाने से पहले हाइड्रेशन

अक्सर पार्टीज में लोग सॉफ्ट ड्रिंक्स या अल्कोहल का सेवन करते हैं, जिससे बॉडी डिहाइड्रेट हो जाती है। लेट नाइट पार्टी करने से बॉडी की ऊर्जा भी कम हो जाती है। इसके साथ अगर शरीर में पानी की कमी हो जाए तो समस्या बढ़ सकती है। इसलिए, पार्टी अटेंड करने से पहले दिनभर में पर्याप्त मात्रा में पानी पी लें।

4. कैफीन का सेवन कम करें

अगर रात में पार्टी का प्लान है और उसमें अल्कोहल का भी इंतजाम है तो दिन में कॉफी के सेवन पर नियंत्रण रखना जरूरी है। वैसे तो अगर आपको अगले दिन ऑफिस जाना है तो अल्कोहल का इनटेक भी संभलकर या फिर नहीं करना चाहिए। लेकिन दिनभर कॉफी पीने के बाद रात में अल्कोहल लेना काफी ज्यादा हानिकारक हो सकता है क्योंकि यह आपकी नींद को प्रभावित कर सकता है।

5. मीठे से परहेज करें

दिवाली पर मिठाई न खाई जाए, ऐसा करना नामुमकिन है। मगर मीठे के सेवन को नियंत्रित किया जा सकता है। खासतौर पर जो लोग डायबिटीज के मरीज हैं या फिर हाई ब्लड शुगर के चलते परेशान रहते हैं तो आपको पार्टी में मिठाइयों को ज्यादा खाने से बचना चाहिए। आप पसंद की कोई 1 या 2 स्वीट खा सकते हैं, ताकि आपकी क्रेविंग्स पर भी रोक न लगे।

फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक

6. दिन में नींद लें

रातभर पार्टी करने वाले हैं तो रात को सोना पॉसिबल नहीं होगा। इसलिए, कोशिश करें कि दिन में कुछ देर की नींद लें ताकि स्लीप पैटर्न बिगड़े न। अगर आप पूरे दिन नहीं सोएंगे तो अगले दिन सिरदर्द, स्ट्रेस और मेंटल प्रेशर फील हो सकता है। ऐसे में अगले दिन काम करना काफी मुश्किल हो सकता है।

7. अगले दिन हैवी खाना खाने से बचें

पार्टी में खाना हमेशा मसालेदार और तेल वाला खाया जाता है। रात को नींद पूरी न होने पर अगले दिन ऑफिस जाना और फिर वहां काम करना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आप दूसरे दिन ऑफिस में भी तली-भुनी चीजें खाएंगे तो पाचन बिगड़ सकता है। कोशिश करें कि ताजे फलों और सूप जैसे हल्के भोजन का सेवन करें।

ये भी पढ़ें- Diwali 2024: पटाखों से हाथ-पैर जल जाएं तो तुरंत करें ये काम, नहीं पड़ेगा दाग!

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
diwali 2024Diwali Celebrationdiwali tipshealth tipsLIFESTYLE TIPS IN HINDI
Advertisement
Advertisement