होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

पैर में हो गया है Foot Corn? इन 7 नुस्खों से मिलेगा छुटकारा

Home Remedies For Foot Corn: फुट कॉर्न्स पैरों के तलवों में मोटी सी गांठ होती है, जो थोड़ी सी उभरी भी रहती है। अगर समय पर इसका उपचार नहीं करते हैं, तो सर्जरी कराने की नौबत तक आ जाती है। चलिए जान लेते हैं इस समस्या से कैसे पाएं छुटकारा.. 
12:57 PM Apr 25, 2024 IST | Deepti Sharma
फुट कॉर्न के घरेलू उपचार Image Credit: Freepik
Advertisement

Home Remedies For Foot Corn: अक्सर आप महसूस करते होंगे कि पैरों के नीचे यानी आपके तलवे में बहुत तेज दर्द होता है, लेकिन फिर आप देखते हैं कि कोई संक्रमण तो नहीं है। असल में आपके पैरों में फुट कॉर्न्स की समस्या हो गई है। जी हां, इसके कारण लोगों को पैरों के नीचे दर्द होता है।

Advertisement

दरअसल, फुट कॉर्न्स पैरों के नीचे सफेद और मोटे राउंड दाने को कहते हैं। कभी-कभी चलने में दिक्कत भी होती है और कभी तो ऐसा लगता है, मानो में कुछ ठोक दिया है। खैर, जब समस्या ज्यादा गंभीर नहीं है तो आप इसका घर बैठे कुछ नुस्खों की मदद से दूर कर सकते हैं।

फुट कॉर्न्स का कारण

ये हैं फुट कॉर्न को ठीक करने के 7 घरेलू नुस्खे 

लहसुन

लहसुन में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो फुट कॉर्न को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। एक लहसुन की कली को पीसकर फुट कॉर्न पर लगाएं और उसे रात भर के लिए छोड़ दें।

सोडियम बाइकार्बोनेट

सोडियम बाइकार्बोनेट को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और फुट कॉर्न पर लगाएं। इससे फुट कॉर्न की सूजन कम हो सकती है।

Advertisement

सरसों का तेल

सरसों के तेल में कई से गुण होते हैं जो फुट कॉर्न के इलाज में मदद कर सकते हैं। फुट कॉर्न पर सरसों का तेल लगाएं और इसे रात भर के लिए छोड़ें।

प्याज का रस

प्याज का रस फुट कॉर्न के इलाज में यूजफुल हो सकता है। फुट कॉर्न पर प्याज का रस लगाएं और रात भर के लिए छोड़ें।

लेमन जूस

लेमन जूस में एक्सफोलिएटिंग गुण होते हैं, जो फुट कॉर्न को निकाल सकते हैं।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल को फुट कॉर्न पर लगाने से उसकी सूजन कम हो सकती है और यह उसे नरम करने में मदद कर सकता है।

जायफल और नमक

जायफल पाउडर और नमक को गर्म पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और फुट कॉर्न्स पर लगाएं। इससे भी इस समस्या में आराम मिलता है।

इस बात का ध्यान रखें कि ये उपाय केवल सामान्य फुट कॉर्न के लिए हैं। अगर कॉर्न बहुत बड़ा है, तो डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

ये भी पढ़ें- जाना है मंदिर या शहर से बाहर घूमने? इन घरेलू नुस्खे से रुक सकेंगे Periods!

Open in App
Advertisement
Tags :
Home remedieslifestyle news
Advertisement
Advertisement