क्या सच में वजन घटा सकती है ग्रीन टी? एक्सपर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Green Tea For Weight Loss: ग्रीन टी वजन घटाने के लिए पी जाने वाली एक फेमस ड्रिंक है। ग्रीन टी टीवी एड्स से लेकर सोशल मीडिया में भी वेट लॉस करने में मदद करने वाली ड्रिंक के नाम से मशहूर है। लेकिन क्या सच में यह ड्रिंक इतनी जादुई है कि इसको पीने से वजन कम होने लगता है? इसके फायदों के बारे में तो सभी जानते हैं, आज हम ग्रीन टी को लेकर वेट लॉस के पीछे की सच्चाई को समझते हैं। आखिर क्यों, इस ड्रिंक को सुपरफूड का टैग दे दिया गया है।
वेट लॉस के लिए ग्रीन टी!
इस बात में कोई दोराय नहीं है कि ग्रीन टी वजन नहीं घटा सकती है। ग्रीन टी मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है और वजन घटाने में सहायक हो सकती है। इस आधार पर ग्रीन टी से वेट लॉस होता है। मगर, सिर्फ ग्रीन टी वेट लॉस करेगी, यह बात सत्य नहीं है।
ये भी पढ़ें- कितना फैट बढ़ने से होता है Fatty Liver, जानिए शुरुआती संकेत
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रीन टी वजन घटाने में सहायक हो सकती है
लेकिन इसका प्रभाव तभी होगा, जब एक व्यक्ति अपनी जीवनशैली और व्यायाम को भी नियमित रूप से करेगा। ग्रीन टी फैट बर्न करने में मदद करता है लेकिन बिना शारीरिक गतिविधि के इस ड्रिंक का लाभ नहीं लिया जा सकता है।
वजन घटाने के लिए ग्रीन टी का पूरा फायदा कैसे ले सकते हैं?
वजन घटाना मुश्किल प्रक्रिया है, आपको ग्रीन टी के सेवन के साथ-साथ नियमित रूप से कुछ बातों का ध्यान रखना होगा, जैसे -
- नियमित ग्रीन टी पीना
ग्रीन टी का नियमित सेवन करें, खासकर भोजन से पहले और बाद में जरूरी है। - हेल्दी डाइट
स्वस्थ भोजन के साथ ग्रीन टी का सेवन करना होगा, जिसमें फल, सब्जियां, साबुत अनाज हों। - डेली एक्सरसाइज
रोजाना कुछ देर एक्सरसाइज करें, जैसे कि योग, जॉगिंग या फिर साइक्लिंग।
फोटो क्रेडिट- फ्रीपिक
ग्रीन टी कैसे करता है वेट लॉस?
- भूख कम करें- ग्रीन टी में ऐसे गुण होते हैं जो भूख को कम करने में मदद कर सकते हैं।
- फैट बर्निंग- ग्रीन टी में कैटेचिन्स नाम के तत्व होते हैं जो फैट बर्न करने में मदद कर सकते हैं।
- हाइड्रेशन- ग्रीन टी शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखता है, जो वजन घटाने के लिए महत्वपूर्ण है।
- ग्रीन टी की क्वालिटी- ग्रीन टी से वजन कम करने के लिए उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान देना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- वजन घटाएंगे ये 7 सुपरफूड, सूजन भी होगी कम! जानें कैसे करें इस्तेमाल?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।