Hair Care Tips: क्या आप भी हैं घुंघराले बालों से परेशान? स्टाइलिस्ट से जानें हेयर केयर रुटीन
Hair Care Tips: घुंघराले बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल हो जाता है। घुंघराले बालों वाले लोग अक्सर अपने बालों को सीधा रखना पसंद करते हैं, जो इनके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। वहीं, कई लोग घुंघराले बाल रखना पसंद तो करते हैं, लेकिन सही से देखभाल नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अगर आप भी आपने बालों की खास देखभाल करना चाहते हैं, तो सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर से अपने बालों की देखभाल के लिए हेयर केयर टिप्स जान सकते हैं...
बालों को हवा में सुखाएं
अपने बालों को हवा में नेचुरल तरीके से सुखाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, क्योंकि कई बार ड्रायर से बाल सुखाने पर बाल खराब हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि आप में से बहुत से लोग ब्लो ड्राई करना पसंद करते हैं, लेकिन इससे आपके स्कैल्प को नुकसान पहुंच सकता है और बालों के टूटने की संभावना बढ़ जाती है।
कर्ल्स को ब्रश न करें
अपने घुंघराले बालों को कभी भी ब्रश न करें। स्टाइलिस्ट अमित के अनुसार, कर्ल बालों को ब्रश करने से उनका कर्ल पैटर्न खराब हो सकता है, जिससे बाल फ्रिजी हो सकते हैं। इसके कारण बालों के डैमेज होने का खतरा बढ़ जाता है। खास करके स्टाइल करते समय अपने बालों का ध्यान रखें, जैसे कि पोनीटेल को जल्दी से जल्दी बांधना या बहुत ज्यादा टाइट चोटी बनाना आपके बालों को और भी उलझा सकता है।
गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल
सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट ने सुझाव दिए कि गीले बालों में गलत प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके सुलझाना भी नुकसान पहुंचा सकता है। घुंघराले बाल बहुत नाज़ुक होते हैं और गीले होने पर और भी ज्यादा नाज़ुक हो जाते हैं। इसलिए अपने बालों को सुलझाने के लिए अपनी उंगलियों, चौड़े दांतों वाली कंघी या गीले ब्रश का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
अच्छे प्रोडक्ट का करें इस्तेमाल
घुंघराले बालों को खास तौर पर कंडीशनिंग की बहुत जरूरत होती है। इसलिए जब आप गीले बालों पर किसी प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ये ध्यान रखें कि वह प्रोडक्ट अच्छे हों। इससे आपके स्कैल्प हेल्दी और बाल चमकदार बने रहेंगे।