Hair Spray Side Effects: हेयरस्प्रे कर सकता है बाल खराब, नुकसान जानकर हेयरस्टाइल बनवाने का सोचेंगे भी नहीं
Hair Spray Side Effects: बालों को स्टाइल बनाने के लिए लोग हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करते हैं। अगर आप भी हेयर स्प्रे का यूज करने का सोच रहे हैं तो उससे पहले इसके नुकसानों के बारे में जरूर जान लें। वैसे तो हेयर स्प्रे लगाने से बालों को कई लाभ हो सकते हैं, लेकिन इससे बालों को कुछ नुकसान भी होते हैं। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
पहले हेयर स्प्रे के कुछ फायदों के बारे में जानें...
- हेयर स्प्रे बालों को स्टाइलिश लुक दे सकता है।
- हेयर स्प्रे की मदद से कोई भी हेयरलुक लिया जा सकता है।
- इन स्प्रे की मदद से बालों को लंबे समय तक बिगड़ने से बचा सकते हैं।
- बालों को घना दिखाने में भी मदद करता है।
- बालों को बिखरने से बचाता है।
ये भी पढ़ें- खाना खाने के तुरंत बाद न करें ये 5 काम, वरना हो सकती है कैंसर से लेकर पेट की समस्याएं!
हेयर स्प्रे लगाने के कुछ नुकसान
आप बालों को अच्छा लुक देने के लिए स्प्रे लगा सकते हैं। हालांकि स्प्रे लगाना गलत नहीं है, लेकिन इसके नुकसान को जानना भी जरूरी है।
- हेयर स्प्रे के रोजाना इस्तेमाल से बालों में बिल्ड अप जमा होता है, जिससे बाल ड्राई होने लगते हैं।
- हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करने से बालों की जड़ें कमजोर होने लगती हैं। इससे हेयर फॉल की समस्या हो सकती है।
- स्प्रे का इस्तेमाल करने से बालों को नॉर्मल दिनों में मैनेज करना मुश्किल हो जाता है।
- कई बार हेयर स्प्रे से बाल इतने सख्त हो जाते हैं कि उन पर कंघी करना भी मुश्किल हो जाता है।
- हेयर स्प्रे से बाल सफेद हो सकते हैं।
- हेयर स्प्रे लगाने से बालों में खुजली की समस्या होती है।
hair spray side effects
कैसे करें सही तरीके से इस्तेमाल?
नियंत्रित इस्तेमाल
हेयर स्प्रे का इस्तेमाल संभलकर करना सही रहता है। हेयर स्प्रे को कम और किसी आवश्यक दिन ही यूज करें।
अपने बालों को समझें
आपके बाल कैसे हैं, इस पर ध्यान दें। हर प्रकार के बालों के लिए एक अलग किस्म का हेयर स्प्रे मिलता है। इसलिए सही हेयर स्प्रे का चुनाव करें।
सही से स्प्रे करें
जब भी बालों पर स्प्रे लगाएं तो कुछ बातों का ध्यान रखें। जैसे 25 से 30 सेंटीमीटर की दूरी पर ही बालों में स्प्रे करें। हवादार जगहों पर स्प्रे करें। बालों की जड़ों में स्प्रे न लगने दें।
अच्छा स्प्रे चुनें
स्प्रे खरीदते समय उसमें किन-किन रसायनों का इस्तेमाल किया गया है, इस पर ध्यान दें। हमेशा स्प्रे की बोतलों को पढ़कर उसमें डेट और हेयर टाइप चेक करें।
ये भी पढ़ें- Fatty Liver के मरीज कभी न खाएं ये 3 फल, नुकसान जानकर नहीं करेंगे ऐसी गलती
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें।News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।