होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

हरियाली तीज पर खूबसूरत लुक के लिए अपनाएं ये आसान से मेकअप टिप्स

Beauty Tips For Hariyali Teej: हरियाली तीज प्यार, खुशियों से भरा त्योहार है। इस हरियाली तीज पर महिलाओं को भी सबसे ज्यादा सुंदर दिखने चाह रहती है और क्रेज भी होता है। तो चलिए इस हरियाली तीज पर कुछ अलग चाहती हैं, तो इन ब्यूटी टिप्स को जरूर अपनाएं..  
01:00 PM Jul 08, 2024 IST | Deepti Sharma
Image Credit: News24
Advertisement

Beauty Tips For Hariyali Teej: यह दिन शादीशुदा महिलाओं के लिए काफी खास है। हरियाली तीज का व्रत महिलाएं अपने पार्टनर की लंबी उम्र के लिए रखती हैं। इस बार हरियाली तीज का पर्व 7 अगस्त को मनाया जाएगा। इस तीज पर आप भी कुछ न कुछ तैयारियों में लगी हैं, क्योंकि इस दिन महिलाएं साज-सज्जा और श्रृंगार करती हैं।

Advertisement

आज के नए जमाने के साथ-साथ हर चीज में नयापन हर किसी के लिए स्पेशल होता है और हर कोई फोलो भी करता है, तो इस अवसर पर एक शानदार लुक चाहती हैं, तो इन ब्यूटी टिप्स को अपने मेकअप रूटीन में एड करें..

हाइड्रेटिंग बेस से शुरुआत करें

एक शानदार मेकअप लुक की शुरुआत अच्छी तरह से हाइड्रेटेड कैनवास से होती है। कोई भी मेकअप लगाने से पहले आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज करें। एक हल्का, हाइड्रेटिंग प्राइमर चुनें जो न केवल आपके मेकअप को लंबे समय तक बना रहेगा बल्कि आपकी त्वचा में ताजगी रखेगा।

अलग-अलग रंगों को अपनाएं

हरियाली तीज प्रकृति की सुंदरता से जुड़ा है। इस त्यौहार पर अपने मेकअप में हरे, नीले और पीले रंगों को शामिल करें। अपनी पलकों पर हरे रंग का आईशैडो लगाएं या अपनी आंखों को उभारने के लिए एक आकर्षक ब्लू-विंग्ड आईलाइनर लगाएं।

Advertisement

काजल और मस्कारा

अपनी आंखों के लिए स्मज-प्रूफ काजल का यूज करें। इसके लिए गहरे काले या गहरे हरे रंग का काजल चुनें। अपनी आंखों को और भी ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए वाटरप्रूफ मस्कारा के कुछ कोट लगा सकती हैं।

गुलाबी ब्लश 

गुलाबी ब्लश के साथ अपने गालों पर नेचुरल ब्लश लाएं। अपने चीकबोन्स के ऊपर ब्लश लगाएं और ऊपर की ओर ब्लेंड करें। ब्लश का एक टच आपके चेहरे को चमका सकता है।

लंबे समय तक चलने वाला लिप कलर चुनें

एक ऐसा शेड चुनें जो आपके ओवरऑल लुक को पूरा करे। बोल्ड करने के लिए क्लासिक रेड या सॉफ्ट पिंक चुनें। ऐसा लिप कलर यूज करें,जो पूरे दिन टिका रहे। इसके लिए सबसे पहले लिप प्राइमर से शुरुआत करें और फिर अपने चुने हुए शेड को लगाने से पहले अपने होठों पर लिप लाइनर लगाएं।

मेकअप को लंबे समय तक कैसे सेट करें 

अपने मेकअप को बरकरार रखने के लिए एक सेटिंग स्प्रे से सेट करें, जो आपके लुक को लॉक कर दे। इससे नेचुरल चमक आती है। एक सेटिंग स्प्रे न केवल आपके मेकअप को टिकने में मदद करता है, बल्कि आपकी त्वचा को हाइड्रेट और चमकदार भी रखता है।

ये भी पढ़ें-  5 जड़ी-बूटियां से सफेद बालों को बनाएं नेचुरल रूप से काला, डाई करने का झंझट खत्म

Open in App
Advertisement
Tags :
Hariyali Teejlifestyle newsteej make up
Advertisement
Advertisement