Holi 2025: होली के रंगों से स्किन हो गई है डैमेज? तो इन 5 तरीकों से वापस आएगा निखार
Holi 2025: होली रंगों का त्योहार होता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को गुलाल लगाकर ही होली की शुभकामनाएं देते हैं। इन रंगों से स्किन डैमेज होना एक आम समस्या होती है, खासकर अगर रंगों में केमिकल्स मौजूद हो या फिर ये सिंथेटिक कलर्स हों। ऐसे रंग और गुलाल स्किन पर जलन, खुजली, रैशेज के साथ सूजन कर देते हैं। जिन लोगों की स्किन सेंसेटिव होती है, उन्हें रंगों का ज्यादा प्रभाव पड़ता है। अगर होली खेलने के बाद आपकी स्किन भी डैमेज हो गई है, तो घबराएं नहीं बस इन सरल उपायों को अपनाकर अपनी स्किन को ठीक कर सकते हैं।
स्किन क्यों खराब होती है?
स्किन पर इन रंगों की मदद से ड्राइनेस, पिंपल्स, ड्राइनेस और कलर से पिगमेंटेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। रंगों में मौजूद केमिकल्स से स्किन का रंग फीका पड़ जाता है। दरअसल, यह मौसम भी ड्राइनेस भरा होता है, जिस वजह से रंगों से स्किन पर और बुरा प्रभाव पड़ता है।
ये भी पढ़ें- होली से जुड़े ये 9 फैक्ट्स हर बच्चे को जानने चाहिए
इन तरीकों से करें स्किन को रिपेयर
1. केले का फेस पैक लगाएं- होली खेलने के बाद आप अपनी स्किन पर केले, दही और शहद का पैक बनाकर लगा सकते हैं। पैक बनाने के लिए केला ज्यादा पका हुआ लें। इससे स्किन का रूखापन दूर होता है।
2. दही और शहद की मसाज- अपनी पूरी बॉडी पर और फेस पर शहद और दही का मिक्सचर बनाकर लगाएं और कुछ देर के लिए लगे रहने दें। इससे स्किन को ठंडक मिलती है।
3. कच्चा दूध और ऐलोवेरा जेल- कच्चे दूध में ऐलोवेरा मिलाकर लगाने से भी स्किन रिपेयर होती है और उससे रिलैक्स मिलता है। कच्चा दूध स्किन को निखारता है और ड्राइनेस कम करता है।
4. नीम के पत्तों का उबटन लगाएं- आप नीम के पत्तों का उबटन बनाकर भी स्किन और फेस पर लगा सकते हैं। इससे इंफेक्शन और जलन की समस्या कम होती है।
5. नारियल तेल या ऑलिव ऑयल की मसाज करें- आप अपनी स्किन और चेहरे पर केमिकल फ्री नारियल तेल या जैतून के तेल की मसाज भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली के पकवानों से बिगड़ा डाइजेशन?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।