Holi 2025: होली पर स्पेशल तरीके से करें फैमिली और फ्रेंड्स को मैसेज
Holi 2025: होली को अब बस कुछ ही दिन बाकी है। इस त्योहार की तैयारी पूरे देश में शुरू हो चुकी है। कुछ लोग शॉपिंग में बिजी हैं, तो कुछ पकवान बनाने की लिस्ट बनाने में लगे हुए हैं। तो कोई दूर बैठे अपनो से मिलने के लिए होली पर घर आने के लिए सोच विचार करने में लगे हुए हैं। इस रंग के त्यौहार में लगभग हर कोई रंग जाना चाहते हैं और कोई इस त्योहार को मिस नहीं करना चाहता है। वहीं कई लोग कुछ दिन पहले से ही एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देने के लिए अच्छा सा मैसेज तैयार करने लग जाते हैं। अगर आप भी अपने प्रियजनों को अच्छा सा बधाई मैसेज भेजना चाहते हैं तो यहां देख सकते हैं...
रंग आपकी जिंदगी में खुशियां लाएं,
आपको हर बुराई से दूर ले जाएं,
आप खूब सारी मिठाइयां खा पाएं,
इस बार होली हम जरूर साथ मनाएं।
हैप्पी होली !

वसंत ऋतु की बहार आई है
चली हैं पिचकारी, उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले, हरे, लाल,
बधाई हो आपको होली का त्यौहार।
रंगों के त्योहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरे आपका संसार,
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार।
हैप्पी होली !
इससे पहले होली की शाम हो जाए,
बधाइयों का सिलसिला आम हो जाए,
भीड़ मे शामिल हमारा नाम हो जाए,
क्यूं ना होली की अभी से राम राम हो जाए।
हैप्पी होली !
इन रंगो से भी सुन्दर हो जिन्दगी आपकी,
हमेशा महकती रहे यही दुआ है हमारी,
कभी न बिगड़ पाए ये रिश्तों के प्यार की होली।
हैप्पी होली !
पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही तो है होली का त्योहार।
हैप्पी होली!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली ,
सबको हो मुबारक हैप्पी होली!
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे न कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में
रंगीन हो दुनिया हमारी।
हैप्पी होली!
राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी
प्यार के रंग से, रंग दो दुनिया सारी,
मुबारक हो आपको रंग भरी होली।
खा के गुजिया पीके भांग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग।
होली की बधाई!
पिचकारी की आई बाजारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर बार
बच्चों को होता है इस त्योहार से प्यार
वही तो बनाते हर त्योहारों को गुलजार।
हैप्पी होली!
गुजिया की तरह हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भरी रहे आपकी झोली,
आपको और आपके परिवार को हैप्पी होली!
चली पिचकारी, उड़ा गुलाल
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को होली का त्योहार!
रंगों का रास है होली,
मन का उल्लास है होली,
जीवन में खुशियां भर देती है,
बस इसलिए खास है होली।
होली हार्दिक की शुभकामनाएं!
खुशियों से ना हो कोई दूरी,
रहे ना कोई ख्वाहिश अधूरी,
रंगो से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपकी दुनिया पूरी।
होली की हार्दिक शुभकामनाएं!