Holi 2025: होली के रंगों से बालों में हो रही है एलर्जी? तो इन 5 घरेलू नुस्खों से पाएं छुटकारा
Holi 2025: होली रंगों का त्योहार है तो लाजमी है कि इस दिन लोग रंग का इस्तेमाल करेंगे ही। अधिकतर ये रंग केमिकल युक्त ही होते हैं। ऐसे में ये रंग हमारी स्किन को और बालों को खराब कर सकते हैं। कई बार केमिकल वाले रंगों से हेयर स्कैल्प में एलर्जी हो जाती है, जिससे सिर में खुजली, ड्राइनेस और डैंड्रफ के साथ छोटे-छोटे दाने भी निकल जाते हैं। रंगों से बालों का टेक्सचर भी हार्ड और खुरदुरा हो जाता है और कंघी करने में भी दिक्कत होती है। ऐसे में आपको अपने बालों की सुरक्षा के लिए कुछ टिप्स जरूर जान लेने चाहिए ताकि आप होली खेलने के बाद अपने बालों को घर में ही आसानी से ठीक कर सकें।
ये भी पढ़ें- होली से जुड़े ये 9 फैक्ट्स हर बच्चे को जानने चाहिए
इन घरेलू उपायों से बालों को रखें हेल्दी
1. नारियल तेल से मालिश- नारियल तेल बालों के लिए सबसे अच्छा तेल माना जाता है। आप इस तेल में कपूर का पाउडर मिलाकर भी लगा सकते हैं। कपूर एंटी-फंगल होता है, जो बैक्टीरिया और इंफेक्शन के वायरस को नष्ट कर सकता है। आप इसे बालों की जड़ों और सिर की त्वचा पर हल्के हाथों से लगाकर 30 मिनट से 1 घंटे तक छोड़ दें, फिर ठंडे पानी से धो लें।
2. एलोवेरा जेल लगाएं- एलोवेरा में कुलिंग इफेक्ट देने वाले कंपाउंड्स होते हैं, जो बालों में खुजली और ड्राइनेस को कम करने में मदद कर सकते हैं। अगर आपके पास ताजा एलोवेरा जेल नहीं है तो आप किसी अच्छी क्वालिटी का एलोवेरा जेल भी लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल में नींबू का रस मिलाकर लगाना भी फायदेमंद होगा।
3. नीम के पत्तों से बालों को धोएं- नीम के ताजे पत्तों को पानी में उबाल लें और फिर ठंडा करके अपने बालों को इस पानी से धो लें। आप चाहें तो शैंपू के साथ नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं।
4. घी की मसाज करें- घी भी बालों की सभी समस्याओं को कम करने में फायदेमंद होता है। स्कैल्प पर घी की मसाज करने से रूखापन और खुजली की समस्या नहीं होती है।
5. प्री-होली केयर- डॉक्टर पंकज तिवारी, जो एक स्किन स्पेशलिस्ट हैं, बताते हैं कि बालों को होली के दिन सेफ रखने के लिए आपको पहले ही अपने बालों में सही मात्रा में तेल लगाना चाहिए। तेल के साथ-साथ बालों में नींबू का रस भी लगा सकते हैं। बालों को खुला रखने की बजाय चोटी बनाकर खेलें या फिर स्कार्फ और टोपी भी पहन सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Holi 2025: होली के पकवानों से बिगड़ा डाइजेशन?
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।