Home Remedies: गर्मी में फटे होंठों से हैं परेशान? ट्राई करें ये 5 आसान घरेलू नुस्खे
Home Remedies For Dry Lips: गर्मियां आते ही बच्चों के साथ-साथ बड़े भी अक्सर फटे होंठों से परेशान रहते हैं। ऐसे बदलते मौसम में अपनी स्किन केयर रूटीन को भी बदलना चाहिए। ड्राई लिप्स चेहरे को बेजान सा बना देते हैं और इसके साथ ही दर्द भी काफी होता है।
बार-बार फटे होंठों पर जीभ फेरते रहते हैं, क्योंकि ऐसा लगता है जैसे स्किन खींच रही हो। ऐसे में रूखे-सूखे होंठों की समस्या को दूर करने के लिए कुछ नेचुरल घरेलू उपाय की मदद से राहत पा सकते हैं..
घी या मक्खन
रात को सोते समय थोड़ा सा घी या मक्खन लगाएं। इससे होठों की त्वचा को नमी मिलेगी और सूखापन कम होगा।
हल्दी और शहद
एक छोटी चम्मच हल्दी में थोड़ा सा शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को होठों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें। फिर पानी से वॉश कर लें। यह उपाय होठों की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
बादाम का तेल
गुनगुने बादाम का तेल थोड़े दिनों में डेली होठों पर लगाएं। इससे होठों का सूखापन दूर होगा और त्वचा हेल्दी रहेगी।
नारियल का तेल
नारियल का तेल थोड़ा गरम करें और होठों पर लगाएं। इसे रात को सोते समय भी लगा सकते हैं। नारियल का तेल होठों की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।
दूध मलाई
दूध की मलाई को होठों पर लगाएं और 10-15 मिनट तक रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें। दूध मलाई होठों का सूखापन दूर करती है और त्वचा को नमी बनाए रखती है। ये कुछ घरेलू उपाय सूखे होठों के लिए हैं। अगर समस्या ज्यादा गंभीर है, तो डॉक्टर से सलाह लें।
ये भी पढ़ें- Home Remedies: उम्र से पहले सफेद हो गए बाल? जड़ से काले करेगा ये गजब का नुस्खा