चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

Maggie से भी आसान है Momo बनाने की ये recipe, Taste ऐसा कि रेस्टोरेंट जाना भूल जायेंगे

Veg Momos Recipe: क्या आप मोमोज खाने के काफी शौकीन हैं? लेकिन हमेशा बाहर से खाना पड़ता है। क्योंकि आपको पता तो हैं कि कैसे बनानी है, लेकिन शुरुआत नहीं कर पाते हैं। चलिए आज आपको ये आसान सी वेज मोमो की रेसिपी के बारे में बताते हैं...  
06:00 AM Jun 29, 2024 IST | Deepti Sharma
veg momos Image Credit: Freepik
Advertisement
Veg Momos Recipe: मोमोज खाना हर किसी को पसंद है। मोमोज एक तिब्बती रेसिपी है। खाने में बड़े ही टेस्टी लगते हैं। इसलिए हमारे देश में भी मोमोज बहुत पसंद आने लगे हैं। आपको लगता होगा कि काफी मुश्किल है इनको बनाना, लेकिन आपको बता दें, ये आसान है। मोमो एक फेमस और स्वादिष्ट स्नैक्स है, जिसे आप जल्दी और आसानी से बना सकते हैं और ये इतने ईजी है कि आप इन्हें जल्दी बना सकते हैं। आइए जान लेते हैं ये इंस्टेंट रेसिपी..

सामग्री

  • 1 कप मैदा
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ पत्ता गोभी
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ गाजर
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ प्याज
  • 1/4 कप बारीक कटा हुआ हरा धनिया
  • 1/2 कप बारीक कटा हुआ पनीर या सोया चंक्स (इच्छानुसार)
  • 1 चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
  • नमक स्वादानुसार
  • 1/2 चम्मच काली मिर्च पाउडर
  • 1 चम्मच सोया सॉस
  • 1 चम्मच विनेगर
  • 2 चम्मच ऑयल

बनाने की विधि

मैदा गूंथना- एक बाउल में मैदा लें और उसमें थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर नरम गूंथ लें। इसको ढककर 10-15 मिनट के लिए रख दें।

Advertisement

भरावन कैसे करें तैयार

  1. भरावन बनाना- एक पैन में 1 चम्मच तेल गरम करें। उसमें अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर भूनें।
  2. सब्जियां मिलाना- अब प्याज, पत्ता गोभी, गाजर, और पनीर या सोया चंक्स डालें। इसे 2-3 मिनट तक भूनें।
  3. मसाले डालना- इसमें नमक, काली मिर्च, सोया सॉस और विनेगर डालें। अच्छी तरह मिलाएं और गैस बंद कर दें। भरावन को ठंडा होने दें।

मोमोज बनाना

लोइयां बनाना- गूंथे हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं।

Advertisement

चपाती बेलना- हर लोई को बेलकर पतली चपाती बना लें।

भरना- चपाती के बीच में एक चम्मच भरावन रखें और किनारों को मिलाकर मोमो का आकार दें।

मोमोज को कैसे पकाएं

स्टीमर में पकाना- एक स्टीमर में पानी गर्म करें। मोमो को तेल लगी प्लेट पर रखें ताकि वे चिपके नहीं। प्लेट को स्टीमर में रखें और मोमो को 10-12 मिनट तक भाप में पकाएं।

कैसे करें सर्व 

गर्मागर्म मोमोज को हरी चटनी या टमाटर की चटनी के साथ परोसें।

इस बात का रखें ध्यान

  1. अगर आपके पास स्टीमर नहीं है, तो आप बड़े पतीले में पानी गर्म कर सकते हैं और उसमें एक प्लेट रखकर उस पर मोमोज रख सकते हैं।
  2. मोमो को तलने के बजाय भाप में पकाने से यह हेल्दी रहते हैं।
  3. इस आसान विधि से आप जल्दी और स्वादिष्ट मोमोज बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Instant Breakfast Recipe: 5 मिनट में तैयार सूजी का वेज चीला, जानें बनाने का तरीका

ये भी पढ़ें- Instant Breakfast Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनकर तैयार स्वादिष्ट नाश्ता, जानें आसान रेसिपी

ये भी पढ़ें- Instant Breakfast Recipe: सिर्फ 5 मिनट में तैयार हो जाएगा स्वादिष्ट नाश्ता, जानें आसान रेसिपी

Advertisement
Tags :
5 minute breakfast recipesBreafast Recipeslifestyle newsveg momos recipe special-news
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement