होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Recipe: बची हुई ब्रेड से बनाएं इंस्टेंट दही भल्ले, मिनटों में हो जाएंगे तैयार

Instant Left Over Dahi Bhalla Recipe: अगर कभी आपके घर में अचानक मेहमान आ जाएं तो उनके लिए जल्दी और स्वादिष्ट क्या बनाएं। अगर कोई डिश नहीं सूझ रही है, तो बची हुई ब्रेड से सॉफ्ट-सॉफ्ट दही भल्ले बनाएं।
07:34 PM Aug 29, 2024 IST | News24 हिंदी
read bread dahi bhalla full recipe
Advertisement

Instant Left Over Dahi Bhalla Recipe: घर में अचानक दोस्त या रिश्तेदार पहुंच जाएं तो क्या बनाकर खिलाएं? सबसे बड़ा सवाल यही होता है। दही भल्ले तो सभी ने खाए होंगे। ज्यादातर लोगों को ये पसंद भी होते हैं। अगर ऑथेंटिक दही भल्ला बनाने के लिए टाइम चाहिए होता है। क्यों न अपने मेहमानों को कुछ इंस्टेंट और फ्लेवरफुल ब्रेड से बने दही भल्ले बनाकर खिलाएं। चलिए जानते हैं कैसे बनते हैं इंस्टेंट ब्रेड दही भल्ले,  किन सामग्रियों की पड़ेगी जरूरत?

Advertisement

सामग्री

read bread dahi bhalla full recipe

ब्रेड से दही भल्ले बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

सबसे पहले ब्रेड के कोनों को काटकर अलग कर लें। अब इन ब्रेडों के छोटे-छोटे पीस काट लें। इसके बाद थोड़ा सा पानी मिलाकर इन ब्रेडों को हल्का-हल्का गूंथते हुए एक डो जैसा तैयार कर लें। इस डो को कुछ मिनटों के लिए सेट होने के लिए रख दें। थोड़ी देर बाद हल्के हाथों की मदद से गोल-गोल भल्ले जैसे शेप वाले बॉल्स बनाकर साइड रख लें।

इसके बाद पैन में थोड़ा तेल गर्म होने रख दें। तेल गर्म होने के बाद इसमें तैयार किए गए भल्लों को शैलो फ्राई कर लें, यानी हल्का भूरा होने तक पका लें। जैसे ही ये गोल्डन ब्राउन हो जाएं, तो इन्हें तेल से निकालकर अलग रख दें। ध्यान रहे, आपको इन्हें डीप फ्राई नहीं करना है क्योंकि ये ब्रेड से बने भल्ले हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- Cryptic Pregnancy: सावधान! प्रेग्नेंट होने के बाद भी बेबी बंप का दिखाई न देना है खतरे का संकेत, जानें कैसे

अब एक कटोरी में दही लेकर उसे अच्छे से फेंट लें। फेंटी हुई दही में जरूरत होने पर ही 1 या 2 चम्मच पानी डालें, ज्यादा पानी से दही का मिश्रण पतला हो सकता है। दही में नमक, मिर्च पाउडर, चाट मसाला और जीरा पाउडर डालकर मिक्स कर लें।

अब एक प्लेट में भल्लों को सर्व करने के लिए निकाल लें। प्लेट में भल्ले रखने के बाद ऊपर से तैयार किया हुआ दही डालें। 1-2 मिनट के लिए दही को भल्लों के साथ डूबोकर रखें ताकि दही का बैटर भल्लों में अंदर तक चला जाए।

अगले स्टेप में इन दही भल्लों के ऊपर हरी और इमली की चटनियां डालें और धनिया के पत्तों से गार्निश करें। आप चाहें तो इसे और स्पाइसी बनाने के लिए इसमें सभी मसालों का ऊपर से भी छिड़कव कर सकते हैं। प्लेटिंग को और खूबसूरत बनाने के लिए अनार दाना और सेव नमकीन से भी दही भल्लों को सजा सकते हैं।

ये भी पढ़ें- क्‍या कम बोलने वालों को मच्‍छर ज्‍यादा काटते हैं? वो लोग जो हैं मच्‍छरों के प्‍यारे

Open in App
Advertisement
Tags :
Dahi BhallaDahi Bhalla RecipeInstant Recipes
Advertisement
Advertisement