Jeera water Vs Dhaniya water: जीरा पानी या धनिया पानी वजन घटाने के लिए कौन-सा ज्यादा बेहतर?
Jeera Water Vs Dhaniya Water: जब वजन घटाने की बात आती है, तो बहुत से लोग नेचुरल तरीके से वजन घटाना पसंद करते है। इसके वह तरीकों का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें जीरा पानी और धनिया पानी भी शामिल है। लेकिन क्या आप जानते हैं इन दोनों में से कौन-सा ज्यादा फायदेमंद हो सकता है। दोनों ही वजन घटाने के लिए शरीर में मेटाबॉलिज्म और डेटॉक्सिफिकेशन को बढ़ावा देता है। ऐसे में आपका जानना जरूरी है कि वजन घटाने के लिए कौन सा सबसे अच्छा हो सकता है? आइए यहां जानते हैं आपके लिए कौन-सा ज्यादा बेहतर हो सकता है?
वजन कम करने के लिए जीरा पानी के फायदे
जीरे के पानी को भिगोकर या उबालकर बनाया जाता है। इसे कई लो औषधि के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं। इसे पीने से डाइजेस्टिव सिस्टम काफी अच्छा रहता है। साथ ही ये मेटाबॉलिज्म को भी बेहतर बनाता है और शरीर में एक्स्ट्रा कैलोरी को बर्न करता है। इसलिए इसके सेवन से आपके शरीर के अंदर कोई भी कैलोरी नहीं पहुंचती, जिससे आपका वजन आसानी से कम हो सकता है। इसे आप रोज सुबह खाली पेट पी सकते हैं।
ये भी पढ़ें- नहीं बढ़ रहा है आपका वजन? तो सर्दियों में खाएं ये 3 चीज
जन घटाने के लिए धनिया पानी के फायदे
धनिया पानी के पानी को तैयार करने के लिए धनिया के बीजों को भिगोकर या उबालकर पानी को छानकर निकाल लें। धनिया का पानी वजन घटाने के लिए एक असरदार ड्रिंक साबित हो सकता है। धनिया के बीज फाइबर से भरपूर होते हैं, जो पेट को लंबे समय तक पेट भरा हुआ फील करता और अनहेल्दी खाने से बचे हुए रहते हैं।इससे गैस, अपच, कब्ज और एसिडिटी जैसी समस्याएं भी नहीं होती हैं। साथ ही ये ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है।
कौन-सा ज्यादा बेहतर
वजन कम करने के लिए दोनों ही पानी फायदेमंद साबित हो सकता है। ये दोनों ही आपके शरीर के अनुसार काम करता है। जैसे कि अगर आपको डाइजेशन और स्लो मेटाबॉलिज्म की शिकायत है और आपका ब्लड-शुगर लेवल सही नहीं है तो आपको जीरे के पानी का सेवन करना चाहिए, वहीं अगर हार्मोन बैलेंस, डाइजेशन की समस्या और कब्ज जैसी शिकायत है तो आपके लिए धनिया के पानी का सेवन करना सही रहेगा।
ये भी पढ़ें- सुनैना रोशन ने शेयर किया अपना डाइट प्लान, जानें इनके हेल्दी रहने का राज
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।