होंठों का कालापन मिनटों में होगा दूर, गुलाबी बनाएंगे ये 5 घरेलू नुस्खे
Pink Lips Home Remedies: गुलाबी, सॉफ्ट लिप्स भला किसे नहीं पसंद! ये हमारे चेहरे की रौनक बढ़ाते हैं। कई बार मौसम बदलने पर हमारी स्किन रूखी होने लगती है। होंठ भी खुरदरे से हो जाते हैं। अगर जल्दी इनपर ध्यान न दें, तो होठों के फटने का कारण बन सकता है और साथ ही वे काले भी दिखने लगते हैं।
हालांकि, होठों की सुरक्षा को देखते हुए लिप बाम का आप यूज कर सकते हैं, लेकिन कभी-कभी अगर घरेलू उपचार करते हैं, तो इस समस्या से काफी छुटकारा मिलता है।
काले होंठों को गुलाबी बनाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे
गुलाब जल
गुलाब जल को कॉटन बॉल पर लगाएं और होंठों पर मलें। इससे होठों का रंग सुंदर होता है और वे नरम भी हो जाते हैं।
एलोवेरा
एलोवेरा जेल होंठों पर लगाकर रात में सो जाएं। सुबह अपने होंठों को साफ पानी से धो लें। यह आपके होंठों को नरम और गुलाबी बनाए रखता है।
शहद और निम्बू
एक छोटी सी टेबलस्पून शहद में थोड़ा सा निम्बू का रस मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का रंग नरम और गुलाबी होता है।
नारियल तेल
नारियल तेल को होंठों पर लगाएं और मलें। इससे होंठों को पोषण मिलता है और वे नरम के साथ-साथ मुलायम बनते हैं।
गंधक और घी
एक छोटी सी मात्रा में गंधक और घी को मिलाकर होंठों पर लगाएं। इससे होंठों का रंग सुंदर होता है और वे नरम भी हो जाते हैं।
ये भी पढ़ें- महीने में दो बार पीरियड्स का होना सही है या नहीं? जानें मतलब और कारण