होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Lohri पर स्टाइल में एड करें पंजाबी तड़का, ट्राई करें Shehnaaz Gill के 5 ऑउटफिट

Lohri Outfit Ideas: अगर आप इस लोहड़ी पर सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनना चाहती हैं, तो शहनाज गिल के इन ऑउटफिट आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं।
11:23 AM Jan 08, 2024 IST | Mehak Jain
Shehnaaz Gill के 5 Lohri स्पेशल ऑउटफिट
Advertisement

Lohri Outfit Ideas in Hindi: बस कुछ ही दिनों में धूमधड़ाके से मनाया जाने वाला लोहड़ी का त्योहार आने वाला है। इस फेस्टिवल को पंजाबी काफी उत्साह के साथ मनाते हैं। ऐसे में क्या आपने तय कर लिया है कि आप लोहड़ी पर क्या पहनने वाली हैं? अगर नहीं, तो चिंता न करें आज हम आपके लिए शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के कुछ कमाल के आउटफिट आइडियाज लेकर आए हैं, जिन्हें आप इस फेस्टिव सीजन पहन सकती हैं और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं। आइए जानते हैं, शहनाज गिल के उन ऑउटफिट आइडियाज के बारे में।

Advertisement

Shehnaaz Gill के 5 Lohri स्पेशल ऑउटफिट:

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti और Pongal पर Medha Shankar के एथनिक लुक्स

मजेंटा कलर का शरारा (Magenta Color Sharara)

शहनाज गिल ने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने एक बहुत ही खूबसूरत मजेंटा कलर का शरारा और शॉर्ट कुर्ता को कैरी किया हुआ है। ये ऑउटफिट इस लोहड़ी के फेस्टिवल के लिए एक परफेक्ट सिलेक्शन हो सकती है। इस लुक को पूरा करने के लिए शहनाज ने अपने बालों को खुला रखा है और कानों में सिंपल इयररिंग पहने हुए हैं।

Advertisement

एम्ब्रॉडरी लॉन्ग कुर्ता (Embroidered Long Kurta)

एक्ट्रेस ने इस फोटो में पीच कलर के एम्ब्रॉडरी लॉन्ग कुर्ता के साथ (Lohri Outfit Ideas) पाउडर ब्लू सलवार का कॉम्बिनेशन कैरी किया हुआ है, जिसमें वह काफी सुंदर लग रही हैं। आप इस ऑउटफिट को भी इस फेस्टिवल सीजन अपनी लिस्ट में एड कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें- Maldives छोड़िए! इन 4 जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान

कुर्ता और स्कर्ट का कॉम्बिनेशन (Kurta and Skirt Combination)

शहनाज इस तस्वीर में काफी कमाल की लग रही हैं। इस फोटो में उन्होंने गुलाबी प्लेन कुर्ता और स्कर्ट को लाल रंग के दुपट्टे के साथ पेयर अप किया है। अगर आप भी शहनाज की तरह इस ऑउटफिट को ट्राई करना चाहती हैं तो अपने किसी हैवी कुर्ते और स्कर्ट की मदद से इस ऑउटफिट को बना सकती हैं।

बॉटल ग्रीन वेलवेट सूट (Bottle Green Velvet Suit)

इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने एक बॉटल (Lohri Outfit Ideas) ग्रीन वेलवेट सूट पहना हुआ है जो आजकल काफी ट्रेंड में है। अगर आप इस ऑउटफिट को ट्राई करती हैं तो आप ठंड से भी बच सकती हैं। लोहड़ी के लिए ये बॉटल ग्रीन वेलवेट सूट एक बेस्ट चॉइस हो सकता है।

हैवी वर्क कुर्ता विद चुन्नी (Heavy Work Kurta with Chunni)

एक्ट्रेस के इस तस्वीर में एक हैवी वर्क कुर्ता और सलवार पहनी हुई है जिसके साथ उन्होंने एक किरण लेस वाली हल्की चुन्नी के साथ लुक को चार चांद लगा किया है। आप भी इस ऑउटफिट को अपने लोहड़ी फेस्टिवल पर ट्राई कर सकती हैं।

Open in App
Advertisement
Advertisement
Advertisement