बालों पर मेहंदी लगाना भी पड़ सकता है भारी, एक या दो नहीं बल्कि इन 7 तरीकों से Hairs को होता है नुकसान
Mehndi Side Effects: बालों को नेचुरल तरीके से काले व सुंदर बनाने के लिए अधिकतर लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते हैं। मेहंदी लगाने के कुछ समय बाद ही बाल काले व सुनहरे हो जाते हैं, जो दिखने में अच्छे लगते हैं। वहीं अब मार्केट में बालों को काला करने के लिए ही नहीं बल्कि भूरा, ब्राउन, बैंगनी और लाल आदि कलर के लिए भी मेहंदी मिलती है। इससे आसानी से घर में ही लोग अपने बालों को अपनी पसंद के अनुसार कलर कर सकते हैं। लेकिन इससे उनके बालों को नुकसान भी पहुंचता है। आइए जानते हैं बालों पर मेहंदी लगाने से हेयर को किस-किस तरह से नुकसान होता है।
बालों का नेचुरल रंग होता है खराब
बालों पर बार-बार मेहंदी लगाने से हेयर का नेचुरल रंग खराब हो जाता है। बालों से जब मेहंदी का रंग उतर जाता है, तो बाल अपने आप नारंगी या लाल रंग के होने लगते हैं, जो दिखने में बहुत ज्यादा भद्दे लगते हैं।
रूखे व बेजान बालों की समस्या
बालों पर मेहंदी लगाने से हेयर का प्राकृतिक तेल खत्म हो जाता है, जिससे बाल रूखे व बेजान होने लगते हैं।
ये भी पढ़ें- Summer Skin Care Tips: ऑयली स्किन से जुड़ी हैं ये 7 गलतियां, एक भी की तो बढ़ सकती हैं समस्याएं
नेचुरल टेक्सचर होता है खराब
अगर आप नियमित रूप से बालों पर मेहंदी लगाते हैं, तो इससे हेयर का नेचुरल टेक्सचर खराब होने लगता है। ऐसे में बाल रूखे होने लगते हैं और ज्यादा उलझते हैं।
रुक जाती है ग्रोथ
मेहंदी लगाने के बाद बालों को अच्छे तरीके से साफ नहीं किया जाता है, तो इससे हेयर में मेहंदी जम सकती है। ऐसे में बाल बेजान हो जाते हैं और उनकी ग्रोथ रुक जाती है।
बाल हो जाते हैं कमजोर
नियमित रूप से बालों पर मेहंदी लगाने से बाल कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में बाल बहुत ज्यादा टूटते हैं।
बाल जल्दी होते हैं सफेद
जो लोग बालों पर बार-बार मेहंदी लगाते हैं, उनके बाल कमजोर होने के साथ-साथ जल्दी सफेद भी होने लगते हैं। ऐसे में न चाहते हुए भी सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों पर उन्हें मेहंदी लगानी पड़ती है।
हो सकती है एलर्जी
कुछ लोगों को मेहंदी से एलर्जी भी हो सकती है। ऐसे में अगर आप इसका बार-बार इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्कैल्प पर खुजली, जलन या रैशेज की समस्या हो सकती है।
ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं Serum न छीन ले चेहरे का नूर? जल्दी जानें नुकसान
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 की ओर से कोई जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।