Makeup Tips: कभी न करें अपना मेकअप किट शेयर! नहीं तो पड़ सकता है भारी
Makeup Tips: लड़कियां कई बार आपना मेकअप किट फ्रेंड्स के साथ शेयर करती हैं और ये हर कोई करता, लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा करना अपके लिए भाड़ी पड़ सकता है। शेयरिंग अच्छी बाता है लेकिन, कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें शेयर नहीं किया जाना बीमारी कारण बन सकता है। मेकअप किट शेयर करने करने से आपको कई तरह की स्किन से जुड़ी परेशानी हो सकती है। इसे लेकर आरबीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट बताती हैं कि मेकअप किट शेयर करने से आंखों में इंफेक्शन, स्किन प्रॉब्लम, होंठों में दाने और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। आइए जानते हैं कि इससे और क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।
स्किन प्रॉब्लम्स
मेकअप शेयर करने से जुड़ा सबसे पहला खतरा आपकी त्वचा में बैक्टीरिया और वायरस एक दूसरे से फैल सकता है। इससे कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। जैस कि एक्जिमा या हीव्स हो सकती है।
ये भी पढ़े- सोने से पहले अपनाएं ये 3 आदतें, स्किन रहेगी हेल्दी और खूबसूरत
फंगल इन्फेक्शन
मेकअप ब्रश या एप्लीकेटर करने से करने से दाद जैसे फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। इसलिए अपने ब्रश का इस्तेमाल किसी और न करने दें।
आंखों की समस्या
अगर आप अपना मस्कारा किसी के साथ शेयर करते हैं तो इससे आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है। जैसे कि कंजंक्टिवाइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है।
एलर्जी
लिपस्टिक, ब्रश, मस्कारा जैसे मेकअप उत्पादों को शेयर करने से आपकी त्वचा और होंठ पर एलर्जी हो सकती है। जैसे की जलन, खुजली और दर्द, इसलिए कोशिश करें की आप अपना मेकअप किट किसी के साथ शेयर न करें चाहे वह कितना भी खास क्यों न हो।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप अपना मेकअप किट शेयर कर रहें हैं, तो यूज करने से पहले ब्रश और स्पंज को अच्छे से साफ कर लें।
1. अगर कोई व्यक्ति इंफेक्टेड है, तो उसके साथ मेकअप किट कभी भी शेयर करें।
2. ज्यादा लिपस्टिक और काजल शेयर करने से बचें
3. मेकअप लगाने ले से पहले अपने चेहरे को अच्छे से धो लें।
4. किसी के साथ पेंसिल काजल शेयर कर रहें हैं, तो उसके यूज करने के बाद उसे शार्प कर लें।
ये भी पढ़ें- सर्दी-जुकाम के छुटकारा दिलाएगा अमरूद का हलवा, जानें रेसिपी
Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारी पर अमल करने से पहले विशेषज्ञों से राय अवश्य लें। News24 की ओर से जानकारी का दावा नहीं किया जा रहा है।