whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Peanut Paneer Recipe: गरीबों के बादाम से बनाएं घर पर पनीर, जानें बनाने की विधि

Peanut Paneer Recipe: दूध वाली पनीर तो आपने जरूर खाई होगी, लेकिन क्या आपने कभी मूंगफली से बनी पनीर खाई है? अगर आपने नहीं खाई हैं, तो इसे एक बार घर पर बनाकर जरूर खाएं।
12:34 PM Dec 26, 2024 IST | Shivani Jha
peanut paneer recipe  गरीबों के बादाम से बनाएं घर पर पनीर  जानें बनाने की विधि
Peanut Paneer Recipe

Peanut Paneer Recipe: पनीर खाना लगभग सभी को पसंद होता है और दूध से बनी पनीर तो आप सभी ने खाए होंगे, लेकिन मूंगफली के पनीर शायद ही आपने खाएं होंगे। ये टेस्टी होने के साथ-साथ हेल्दी भी होती है। मूंगफली में विटामिन, मिनरल्स, न्यूट्रिएंट्स, और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं। ये आपको कई बीमारियों से बचाने में मदद करते हैं। साथ ही जो लोग दूध या दूध से बनी चीजें नहीं खाते हैं और वीगन होते है, तो उनके लिए ये पनीर काफी अच्छा होता है। मूंगफली में मौजूद पॉलीफेनोलिक एंटीऑक्सीडेंट आपको कैंसर के खतरे से भी बचा सकता है। आइए जानते हैं कि आप मूंगफली से पनीर कैसे बना सकते हैं...

Advertisement

सामग्री

मूंगफली- 500 ग्राम

पानी- 1 लीटर

Advertisement

सफेद सिरका- 2 बड़े चम्मच

Advertisement

ये भी पढ़े- जायफल रखेगा आपकी नींद को हेल्दी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

पनीर बनाने की विधि

1. सबसे पहले मूंगफली को एक कटोरे में 1 से 2 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

2. इसके बाद इसे मिक्सर में पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।

3. साथ ही मिक्सर में पीसते समय दो कप पानी जरूर डालें, ताकी इसका पेस्ट पतला बन सके।

4. इसके बाद इस पेस्ट को निकालने के बाद इसमें 1 लीटर को अच्छे से मिला देंगे।

5. अब इसे तेज आंच पर 2 मिनट के लिए गर्म कर लेंगे।

6. गर्म होने के बाद इसे मलमल और छन्नी के मदद से छानकर दूध और पेस्ट को अलग कर  लें।

7. अब छाने हुए पेस्ट को सुखाकर पाउडर बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

8. साथ ही मूंगफली से बने दूध से आप पनीर तैयार कर सकते हैं।

9. इसके बाद इस दूध को दोबारा गर्म होने के रख दें।

10. अब इसमें उबाल आने पर सफेद सिरका और पानी को मिलाकर डाल दें।

11. जब ये अच्छे से उबल कर पट जाए तो इसे फिर से छान लें।

12. अब से किसी भारी चीज से दबाकर सेट होने के लिए रख दें।

13. इसके बाद पनीर बनकर तैयार हो जाएगा।

ये भी पढ़े- बासी रोटी से बेहतर नाश्ता कोई नहीं, 3 फायदे! जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो